करनाल: हरियाणा के करनाल में भारी बारिश के कारण जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. करनाल जिले के कई गावों का मुख्य सड़क के साथ संपर्क टूट गया है. सड़क से गांवों का संपर्क टूटने के कारण गांवों में रहने वाले लोग अब मुख्य सड़क पर पहुंच नहीं पा रहे हैं. ऐसे में रोजमर्रा की चीजों के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Heavy Rain in Karnal: करनाल के दर्जनों गांवों का रास्ता बंद, गांवों में घुसा यमुना नदी का पानी
हरियाणा में भारी बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, करनाल जिले में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आलम यह है कि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गावों में पानी घुस गया है, जिसके चलते लोग परेशान है. (Waterlogging in many villages of Karnal)
बता दें कि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण करनाल के इंद्री के दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है. गांवों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है, सड़क पानी में डूब गई है जिसके चलते सड़कों पर आवाजाही भी बंद हो गई है. जगती छपरा, नबियाबाद के साथ करीब 6 के करीब गांव हैं जहां रास्ता पानी से भरा हुआ है. सड़क पर पानी लगने के कारण प्रशासन की ओर से मोटर बोट चलाया जा रहा है. मोटर बोट से गांवों में मेडिकल सुविधा भेजी जा रही है. अब तक प्रशासन 7 लोगों को रेस्क्यू कर चुका है और लगातार गांव के लोगों से सम्पर्क साधा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:करनाल में बारिश से धान की फसल खराब होने का खतरा, प्रशासन पर फूटा किसानों का गुस्सा
पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश और हथनीकुंड बैराज से छोड़े हुए पानी के कारण चारों तरफ पानी का सैलाब है. खेतों में पानी घुस गया है और कई एक एकड़ फसल जलमग्न हो गयी है. प्रशासन का कहना है कि हम गांव के लोगों के संपर्क में है और जरूरत के हिसाब मदद पहुंचाई जा रही है. वहीं, करनाल के उपायुक्त अनीश यादव एवं एसपी शशांक कुमार सावन ने इंद्री ब्लॉक में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.