हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Waterlogging in Karnal: करनाल के गांव कलरी खालसा में भरा बरसात का पानी, गुस्साए ग्रामीणों ने ग्राम सचिव को घेरा - etv haryana latest news

करनाल जिले के गांव कलरी खालसा में बारिश का पानी गलियों में भर (Waterlogging in Karnal) गया है. जिसके कारण लोगों को आने जाने में दिक्कतें आ रही हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने ग्राम सचिव का घेराव कर पानी निकासी की मांग की.

Waterlogging in Karnal
गांव कलरी खालसा में भरा बरसात का पानी

By

Published : Aug 6, 2022, 8:19 PM IST

करनालःलगातार हो रही बरसात गांव देहात के लोगों के लिए आफत बन गई है. गांव कलरी खालसा में भी तेज बरसात के कारण गलियों में पानी खड़ा (Waterlogging in Karnal village) हो गया है और लोगों का आने जाने में दिक्कतें आ रही हैं. पानी की निकासी न होने के चलते ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और गांव से गुजर रहे ग्राम सचिव को घेर कर समस्या से अवगत करवाया.

ग्रामीणों का कहना है कि गली में पानी खड़ा होने से सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है. पानी की निकासी न होने से नाराज लोगों ने ग्राम सचिव को जल्द से जल्द समस्या के समाधान के लिए कहा है.

करनाल के गांव कलरी खालसा में भरा बरसात का पानी

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के कारण गांव की सभी गलियां पानी में डूब गई हैं और कहीं आना जाना हो तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. समस्या देख कर ग्राम सचिव ने बताया कि गांव में पानी की निकासी के लिए पुलिया बनाई गई थी लेकिन किसी ग्रामीण ने उस पर ट्रैक्टर चढ़ाकर तोड़ दिया. पुलिया के टूट जाने के कारण गांव से पानी की निकासी बंद हो गई. जिस कारण अब पानी गलियों में खड़ा हो जाता है. उन्होंने कहा कि वो जल्द अधिकारियों से बात कर पुलिया का दोबारा निर्माण करवाएंगे ताकि गांव में जलभराव न हो.

करनाल के गांव कलरी खालसा में भरा बरसात का पानी

जलभराव से नाराज लोग ग्राम सचिव के आश्वासन के बाद शांत तो हो गए हैं लेकिन उन्होंने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो फिर ग्राम सचिव को घेर लेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि पानी के कारण मच्छर पैदा हो रहे हैं जिसे गांव में डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा बढ़ रहा है. उन्हें रोज गंदे पानी से निकलना पड़ रहा है जिसके कारण उनके पांव भी खराब होने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details