करनाल: सीएम सिटी करनाल में (Rain in karnal) आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं जलभराव के बाद उनकी मुश्किलें भी बढ़नी शुरू हो गई हैं. भारी बारिश के बाद अब किसान भी परेशान हैं. किसानों के खेतों में कई फुट तक पानी जमा (karnal field waterlogging) हो गया है. करनाल के रहने वाले किसान संदीप ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण खेतों में पानी जमा हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी उन किसानों के लिए होगी जिनकी फसल पहले से ही पिछले 15 दिनों से पानी में डूबी हुई थी.
तब उनकी पूरी फसल खराब हो गई थी. अब दोबारा से किसान फसल लगाने की बात सोच रहे थे, लेकिन फिर आज सुबह 5 बजे से बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खेतों में दोबारा से 3 से 4 फुट पानी जमा हो चुका है और उनकी अगली फसल लगाने की जो प्लानिंग थी उस पर भी पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है. बरसाती पानी के जमा होने का सबसे बड़ा कारण ड्रेन की सफाई न होना है.
ये भी पढ़ें-Haryana Rain Alert: कुछ घंटों की बारिश में डूब गया हरियाण का ये शहर! घरों-दुकानों में घुसा पानी