हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिमाचल सड़क हादसा: मृतक विश्वास का करनाल में अंतिम संस्कार, खाई में गिरी थी सात दोस्तों की कार - करनाल ताजा समाचार

16 मई को हिमाचल के कुल्लू की खाई में संतुलन बिगड़ने की वजह से कार पलट (himachal road accident) गई थी. इस हादसे में सात में से चार युवकों की मौत हो गई थी. जिसमें करनाल का युवक विश्वास भी शामिल था.

himachal road accident
himachal road accident

By

Published : May 18, 2022, 4:48 PM IST

करनाल: 16 मई को हिमाचल के कुल्लू की खाई में संतुलन बिगड़ने की वजह से कार पलट (himachal road accident) गई थी. इस हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में करनाल का रहने वाला विश्वास सरदाना भी शामिल था. विश्वास सरदाना की मंगेतर सलोनी की भी इस हादसे में मौत हो गई. आज विश्वास की डेड बॉडी करनाल पहुंची. बुधवार को परिजनों ने विश्वास का अंतिम संस्कार किया.

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में ICICI बैंक की एक ब्रांच में कार्यरत विनायक पांडेय, शिव, विवेक कुमार, साक्षी, आशा सलोनी और करनाल icici bank में मैनेजर पद पर कार्यरत विश्वास सरदाना कुल्लू-मनाली घूमने आए थे. रविवार शाम को वो घूमने निकले थे. इसी दौरान कुल्लू के घियागी के पास उनकी कार DL1NA2124 का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद कार खाई में करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी.

इस हादसे में विनायक पांडेय, विश्वास सरदाना, सलोनी और शिव की मौत हो गई. वहीं विवेक कुमार, साक्षी और आशा गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है. करनाल के रहने वाले मृतक विश्वास के पिता ललित सरदाना ने बताया कि कुल्लू मनाली घूमने गए सभी 7 दोस्त कॉरपोरेट सेक्टर में काम करते थे. बेटे विश्वास की शादी सलोनी के साथ फिक्स थी, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था.

हरियाणा की विश्ववसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details