करनालःविशाल जुड के गिरफ्तारी का मुद्दा इस समय ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में भी बना हुआ है. वहीं हरियाणा में भी पिछले कई दिनों से लगातार विशाल जुड की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. सोमवार को भी करनाल में सभी धर्मों के लोगो ने एकजुट होकर विशाल जुड की रिहाई की मांग को लेकर धर्मशाला रोड से सैकड़ों की संख्या में सर्व समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर गांधी चौक तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली. उन्होंने जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है.
बता दें करनाल के कलहेड़ी गांव के रहने वाला विशाल जुड ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तार हुआ है और फिलहाल वो जेल में बन्द है. विशाल पर आरोप है कि उसने वहां लोगों के साथ मारपीट की है और धार्मिक भावना भड़काई है. वहीं उसके पक्ष से जुड़े हुए लोगों का कहना है कि उसने तिरंगे का अपमान होने से बचाया और जो लोग झंडे का विरोध कर रहे थे उनका विरोध किया था. अब हरियाणा भर में यह मुद्दा काफी गरमाया हुआ है.