सोनीपत: मेरठ से झज्जर होते हुए चरखी दादरी जाने वाले नेशनल हाइवे के विरोध में गांव खेवड़ा में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. धरना स्थल पर सांसद रमेश कौशिक भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी जायज मांग को मान लिया जाएगा, लेकिन ग्रामीण मांग का समाधान नहीं होने तक धरना चालू करने पर अड़े हैं. इस दौरान उनके साथ राई विधायक मोहनलाल बड़ौली भी उपस्थित थे.
तीन हफ्ते से धरने पर ग्रामीण
ग्रामीणों ने सांसद रमेश कौशिक से कहा कि उनके धरने को चले हुए 3 सप्ताह हो गए हैं, लेकिन अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने इस संबंध में कोई बातचीत नहीं की है. वहीं जब अधिकारियों से मिलने जाते हैं तो अधिकारी व्यस्त होने की बात कह कर उनको वापस लौटा देते हैं. ऐसे में उनके पास एक ही विकल्प बचता है, जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होगा तब तक वे धरने को जारी रखेंगे.
ग्रामीणों ने कहा कि साढ़े 4 किलोमीटर का क्षेत्र है, जिसमें 7 रास्ते बने हैं. 2 रास्ते में 33 फीट का सड़क मार्ग है. जबकि 5 रास्ते कच्चे हैं, जो खेतों के लिए बने हैं. पक्के रास्तों में एक रास्ता खेवड़ा मुख्य मार्ग से चौहान जोशी की तरफ जाता है, जबकि दूसरी सड़क खेवड़ा गांव से होते हुए दिपालपुर जाती है. 7 रास्तें होने के बावजूद संबंधित विभाग महज एक अंडर पास बना रहा है.
किसानों को होगी परेशानी