करनाल: हरियाणा में विजिलेंस की टीम लगातार रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारी के ऊपर कार्रवाई करती आ रही है. पिछले दिनों भी करनाल के डीटीओ जिनके पास युमनानगर का अतिरिक्त कार्यभार था. उनको ओवरलोड हुए भारी वाहनों से पैसे लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उनके साथ छह अर्जेंट को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था. एजेंट के बाद ही डीटीओ की गिरफ्तारी हुई थी.
आज उसी मामले में करनाल विजिलेंस टीम ने करनाल में एमवीओ के पद पर कार्यरत इंस्पेक्टर जसमेर को भी गिरफ्तार किया गया है. जानकारी देते हुए विजिलेंस इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि इंस्पेक्टर जसमेर पूर्व में गिरफ्तार किए गए डीटीओ सुभाष के लिए ओवरलोड वालों से पैसे इकट्ठे करने का काम करते थे. जांच में इसे दोषी पाया गया तो, विजिलेंस की टीम के द्वारा इनको गिरफ्तार कर लिया गया.
विजिलेंस इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि अंबाला के डीटीओ रमित यादव भी इसी तरह ओवरलोड वाहनों से मंथली वसूल करता था. जिसको करनाल विजिलेंस की टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. वो हर वाहन से एक चक्कर के 10 से ₹15000 लेते थे. इनको भी इनके द्वारा छोड़े गए एजेंट के द्वारा ही पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि ये पूरे हरियाणा में इस तरीके से अपने आदमी छोड़कर पैसे वसूलने का काम करते थे.
ये भी पढ़ें- रोहतक में 5 करोड़ रुपये के मोबाइल लूट का मामला: एसटीएफ ने आरोपी को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार
कल इन को कोर्ट में पेश किया जायेगा और मामले की अभी भी जांच जारी है. इसमें कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि अभी इसमें पैसों की कोई भी बरामदगी नहीं हुई है. इन्हें कोर्ट में पेश करके इन दोनों को रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इनसे पैसों की बरामदगी की जा सके.