करनाल: जिले से खाकी को दागदार करने का मामला सामने आया है. निसिंग थाना प्रभारी सुभाष को विजिलेंस की टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी ने लड़ाई झगड़े के मामले में 25 हजार रुपये की मांग की थी.
खाकी दागदार: 5 हजार रुपये की रिश्वत लेता SHO गिरफ्तार, देखें वीडियो - खाकी को दागदार
सीएम सिटी में एक SHO ने खाकी को दागदार कर दिया. विजिलेंस की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते हुए थाना प्रभारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
5 हजार की रिश्वत लेता SHO गिरफ्तार
गौरतलब है कि गांव के कुछ लोगों के आपसी झगड़े मामला SHO के पास गया था. इस मामले में कार्रवाई करने के लिए अधिकारी ने 25 हजार रूपये की मांग की थी. SHO इस पर 10 हजार रुपये भी ले चुका था.
पीड़ित पक्ष ने इस बात की शिकायत विजिलिंस को दी. विजलेंस की टीम ने जाल बिछाया. पीड़ितो किसी तरह कैमरे के साथ अंदर भेजा. जिसके बाद पुलिस अधिकारी को विजिलिंस टीम ने रूपये लेते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया.