करनाल: सीएम सिटी के सदर थाने में पति पत्नी के बीच हुए परिवारिक विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले. मामले को शांत करने के लिए पुलिस लाठी का प्रयोग तक करना पड़ा गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.
पति-पत्नी का झगड़ा इतना बढ़ गया कि थाने में ही जमकर चले लात-घूंसे, देखें वीडियो
दरअसल पति-पत्नी के परिवारिक विवाद को लेकर पत्नी पक्ष द्वारा शिकायत दर्ज दी गई थी. जिसको लेकर दोनों पक्षों को पुलिस द्वारा बुलाया गया था.
दोनों पक्ष थाने में जुटे और थाना प्रभारी से बात करने के बाद आपस में बातचीत करने के लिए थाना प्रांगण में जाकर पंचायत करने लगे. जिसके बाद आपस में कहासुनी होते ही थाने में ही झगड़ा बढ़ गया और वो इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
पुलिस द्वारा मामले को शांत करने के लिए लाठी का प्रयोग भी करना पड़ गया. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
थाना सदर प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है आगे की कार्रवाई जारी है.