करनाल: जिले में लीज पर ली गई जमीर पर कौन-कौन सी रबी फसलें बोई गई है, उसकी ई-गिरदावरी का काम शुरू किया जाएगा. ये काम मुख्य तौर पर कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी और सुपरवाइजरों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन सरकार के निर्देश अनुसार इस काम को अगले करीब 10 दिनों में निपटाने के लिए ग्राम सचिव, नहरी पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटरों की मदद लेकर पूरा करवाया जाएगा.
एक तरह से ये पटवारियों द्वारा की गई ई-गिरदावरी की वैरिफिकेशन की प्रक्रिया है, जो मोबाइल एप से मुकम्मल की जाएगी. पटवारियों द्वारा जो गिरदावरी की गई है उसकी भी एंट्री इसी में करनी है.
ये भी पढ़िए:अब युवा काटेंगे गेहूं की फसल और बुजुर्ग संभालेंगे किसान आंदोलन की कमान