करनाल: क्या कभी आपने सुना है कि जिस कंपनी के मालिक के पास करोड़ों रुपये का टर्नओवर हो, वो सड़क के किनारे सब्जियां या फिर पकोड़े बेचता हो, आपको सुनकर भी हैरानी होगी कि करनाल के पकोड़े वाले और सब्जी वाले को 9 करोड़ के टैक्स का नोटिस दिया गया है.
जब इस बारे में सुभाष सेठी और बलविंदर से बात की गई तो उन्होंने रो-रो कर पूरी कहानी बताई. दरसअल जब 2017 में सरकार ने GST बिल लागू किया था तो बहुत से लोगों ने फर्जी कंपनियां बनाकर टैक्स चोरी करने की कोशिश की थी. बहुत से ठगों ने किसी और के नाम पर कागज लगाकर कंपनी खोल दी ताकि GST में फर्जीवाड़ा किया जा सके.
करनाल और पानीपत के करोड़पति और कारोबारियों ने लोन दिलवाने के नाम पर रेहड़ी वालों, पकोड़े बेचने वालों और सब्जी बेचने वालों के नाम पर फर्जी कंपनियां खोल दी, इन गरीब लोगों को लोन तो मिला नहीं पर हां उसके बदले में बड़े- बड़े नोटिस जरूर मिल गए.
क्या है पूरा मामला?
ऐसी ही एक कंपनी श्री साई ओवर सीज है जिसका टर्नओवर 33 करोड़ रुपये है. कागजों में इस कंपनी के मालिक का नाम सुभाष सेठी है, जो असल में करनाल में सब्जी की रेहड़ी लगाकर दिन के 400 रुपये कमाता है. सेल्स टैक्स के नोटिस मिलने के बाद से सुभाष के घर वाले परेशान है, हों भी क्यों ना जिनके घर रोटी खाने के पैसे नहीं हैं, उन्हें फर्जी तरीके से कंपनी का मालिक बना दिया गया ताकि टैक्स के 9 करोड़ रुपये उन्हें भरने पड़ें.