करनाल: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन पर गुरुवार को तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई. हादसे में तीनों गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि गाड़ी में सवार लोगों को कोई गंभीर चोटें नहीं आई. हादसे के बाद पीसीआर की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी ली.
दरसअल नेशनल हाईवे तीन पर स्थित फ्लाईओवर की सड़क बेहद खराब है. सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. गड्ढे में गाड़ी ना जाए, इसलिए अचानक से कई बार गाड़ी में ब्रेक लगाने पड़ते हैं. जिसके चलते पीछे से आ रही गाड़ी, अगली गाड़ी में भिड़ जाती है.