हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में NH-3 पर तीन गाड़ियां आपस में भिड़ी, बड़ा हादसा होने से टला - करनाल नेशनल हाइवे हादसा

गुरुवार को करनाल नेशनल हाइवे पर तीन गाड़ियां आपस में भिड़ गई. गनीमत ये रही कि इस सड़क हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

vehicles clashed on karnal national highway
करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन गाड़ियां आपस में भिड़ी

By

Published : Aug 6, 2020, 10:50 PM IST

करनाल: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन पर गुरुवार को तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई. हादसे में तीनों गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि गाड़ी में सवार लोगों को कोई गंभीर चोटें नहीं आई. हादसे के बाद पीसीआर की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी ली.

दरसअल नेशनल हाईवे तीन पर स्थित फ्लाईओवर की सड़क बेहद खराब है. सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. गड्ढे में गाड़ी ना जाए, इसलिए अचानक से कई बार गाड़ी में ब्रेक लगाने पड़ते हैं. जिसके चलते पीछे से आ रही गाड़ी, अगली गाड़ी में भिड़ जाती है.

ये भी पढ़ें:चलाते तो आढ़त की दुकान हैं और बने हुए हैं किसान नेता: ओपी धनखड़

गुरुवार को भी भी नेशनल हाईवे पर गड्ढे की वजह से एक ट्रक ने ब्रेक लगाई. जिसके बाद उसके उसके पीछे आ रही 3 गाड़ियां आपस में भिड़ गई. इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत पीसीआर की टीम पहुंची और मामले की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details