करनाल: हरियाणा समेत पूरे एनसीआर में सब्जी की कीमत गर्मी आते ही बढ़ने लगी हैं. सब्जियों के दाम की बात करें तो करनाल सब्जी मंडी में आज गाजर, खीरा, टमाटर और बैंगन 20 रुपे प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही हैं. आज गाजर, खीर और टमाटर में 5 रुपये की कटौती देखने को मिली है. कल यह तीनों सब्जी 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मंडी में बेची जा रही थीं. तो वहीं शिमला मिर्च, टिंडा, भिंडी, मसरूम आम आदमी के बजट से बाहर होती जा रही हैं.
मंडी में शिमला मिर्च 100 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेची जा रही हैं. टिंडा व भिंडी 130 रुपये प्रति किलोग्राम. जबकि, मशरूम 140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. आज टिंडा, भिंडी में 20 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं, मशरूम में 10 रुपये की कटौती हुई है. कल मशरूम 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा था. अगर नींबू की बात करें तो नींबू 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. नींबू के दाम में थोड़ी बढ़त देखने को मिली है.
वहीं, चुकंदर, पालक, मेथी, मटर और गाजर 15 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहे हैं. अगर लहसुन की बात करें तो लहसुन 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मंडी में मिल रहा है. करेले के दाम भी आसमान छू रहे हैं, जो 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. करेले के दाम में आज 10 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. जिन सब्जियों के भाव ज्यादा हैं, वह दूसरे राज्यों से आई हैं. वहीं, बेमौसमी सब्जियां मंडी में कम मात्रा में पहुंच रही हैं. इसलिए ये महंगी हैं.