करनाल: हरियाणा में सोमवार को फल-सब्जियों के दाम जारी हो गए हैं. हरदिन की तरह आज भी आलू, टमाटर, प्याज समेत हरी सब्जियों की कीमत में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सब्जियों की महंगाई से थोड़ा-बहुत राहत जरूर मिली है. सब्जियों के दामों में थोड़ी- बहुत राहत से भी आम आदमी का बिगड़ा रसोई का बजट फिलहाल काबू में है. वहीं दूसरी ओर फलों के दाम में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं है, लेकिन उम्मीद है आने वाले समय में फलों के दाम भी बदलाव देखा जा सकता है. हरियाणा सब्जी मंडी में सब्जियों और फलों की आवक में पहले से ज्यादा सुधार देखा जा रहा है. जानिए आज क्या हैं हरियाणा में सब्जियों के भाव
Haryana Mandi Association: सब्जी और फलों में देखा जा रहा काफी उतार-चढ़ाव, जानिए आज का मंडी भाव - today market rate
हरियाणा मंडी एसोसिएशन हर रोज फलों और सब्जियों के ताजा अपडेट जारी करता है. कौन सी सब्जी और फल मार्केट में महंगे या सस्ते हुए हैं इसकी जानकारी इस जारी किए गए अपडेट से मिल जाती है. तो चलिए जानते हैं आज का मंडी भाव.
जानिए आज का मंडी भाव