करनाल: हरियाणा में आज सब्जियों के दाम की बात करें तो आलू-गोभी ₹5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहे हैं. तो मटर, प्याज, मूली, चुकंदर, लौकी, कद्दू सहित कई सब्जियों के दाम ₹30 प्रति किलो के हिसाब से हैं. वही भिंडी, टिंडा, मशरूम और नींबू लगातार सौ रूपये के ऊपर बने हुए हैं. पिछले दो-तीन दिनों से तेज बरसात के कारण हरियाणा की सब्जी मंडी में कम मात्रा में सब्जियां पहुंच रही हैं इसके चलते कुछ सब्जी महंगी हो गई हैं.
करनाल सब्जी मंडी में आज गाजर, खीरा, टमाटर और बैंगन की बात करें तो ये ₹40 प्रति किलो के हिसाब से बेचे जा रहे हैं. इन सब्जियों के दाम में कल की अपेक्षा आज ₹10 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. माना जा रहा है कि बरसात होने की वजह से सब्जी मंडी में कम मात्रा मे पहुंची है जिसके कारण दाम बढ़े हैं. वहीं शिमला मिर्च, टिंडा, भिंडी , मसरूम के दाम आसमान छू रहे हैं. शिमला मिर्च ₹120 प्रति किलोग्राम बिक रही है. भिंडी व मशरूम ₹130 प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है. टिंडा, भिंडी और मशरूम में आज ₹10 की गिरावट हुई है.