हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में मुफ्त के भाव मिल रहीं ये सब्जियां, नींबू के दाम में 50 रुपये का उछाल

हरियाणा में सब्जियों के दाम (Vegetable Prices in Haryana) काफी बढ़ गये हैं. खासकर जिन सब्जियों की सप्लाई मंडी में कम हो रही है उनकी कीमत आसमान छू रही है. नींबू के भाव में तो अचानक 50 रुपये का उछाल आ गया है.

Vegetable Prices in Haryana
हरियाणा में सब्जियों के दाम

By

Published : Mar 23, 2023, 7:25 AM IST

करनाल: हरियाणा में आज सब्जियों के दाम की बात करें तो आलू-गोभी ₹5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहे हैं. तो मटर, प्याज, मूली, चुकंदर, लौकी, कद्दू सहित कई सब्जियों के दाम ₹30 प्रति किलो के हिसाब से हैं. वही भिंडी, टिंडा, मशरूम और नींबू लगातार सौ रूपये के ऊपर बने हुए हैं. पिछले दो-तीन दिनों से तेज बरसात के कारण हरियाणा की सब्जी मंडी में कम मात्रा में सब्जियां पहुंच रही हैं इसके चलते कुछ सब्जी महंगी हो गई हैं.

करनाल सब्जी मंडी में आज गाजर, खीरा, टमाटर और बैंगन की बात करें तो ये ₹40 प्रति किलो के हिसाब से बेचे जा रहे हैं. इन सब्जियों के दाम में कल की अपेक्षा आज ₹10 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. माना जा रहा है कि बरसात होने की वजह से सब्जी मंडी में कम मात्रा मे पहुंची है जिसके कारण दाम बढ़े हैं. वहीं शिमला मिर्च, टिंडा, भिंडी , मसरूम के दाम आसमान छू रहे हैं. शिमला मिर्च ₹120 प्रति किलोग्राम बिक रही है. भिंडी व मशरूम ₹130 प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है. टिंडा, भिंडी और मशरूम में आज ₹10 की गिरावट हुई है.

करनाल सब्जी मंडी में नींबू 180 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. लहसुन ₹90 प्रति किलो मंडी में आज मिल रहा है. लहसुन में भी आज ₹10 की गिरावट हुई है. करेले के दाम भी आसमान को छू रहे हैं. करेले के दाम 100 रुपए प्रति किलो के हिसाब से है. हरी मिर्च ₹80 प्रति किलो के हिसाब मिल रही है. अदरक ₹110 प्रति किलो के भाव है. पिछले सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

हरियाणा में फलों के दाम भी काफी ज्यादा हो गये हैं. मौजूदा समय में केला ₹60 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. केले के दाम में भी आज ₹10 की गिरावट हुई है. अनार ₹230 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. मंडी में सेब ₹110 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. संतरे 70 रूपये प्रति किलो, चीकू ₹80 प्रति किलो, अंगूर 90 रुपये प्रति किलो के भाव से मिल रहे हैं. पपीते का भाव ₹30 प्रति किलो है. फलों का राजा आम 160 के प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details