हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Vaman Dwadashi 2023: आज ऐसे करेंगे वामन द्वादशी व्रत और पूजा तो दूर होंगे सभी कष्ट, जानिए शुभ मुहूर्त और इसका माहत्म्य - significance of Vaman Dwadashi

Vaman Dwadashi 2023 हिंदू धर्म में भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को वामन द्वादशी के रूप में मनाते हैं. इसी दिन विष्णु भगवान के वामन अवतार लेने के चलते इस दिन वामन द्वादशी मनाते हैं. आइए जानते हैं वामन द्वादशी व्रत शुभ मुहूर्त और पूजा का विधि-विधान... (vaman jayanti 2023 Vaman Dwadashi vrat shubh muhurat)

Vaman dwadshi 2023
वामन द्वादशी व्रत 2023

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 24, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Sep 26, 2023, 8:10 AM IST

करनाल: हिंदू पंचांग के आधार पर ही हिंदू धर्म में प्रत्येक तिथि और त्योहार मनाए जाते हैं. वहीं, हिंदू पंचांग के आधार पर आज यानी मंगलवार, 26 सितंबर को वामन द्वादशी है. वामन द्वादशी का सनातन धर्म में बहुत ही ज्यादा महत्व बताया गया है. विष्णु भगवान के वामन अवतार लेने के चलते ही वामन द्वादशी मनाई जाती है. क्योंकि, राजा बलि ने तीनों लोक पर कर लिया था और उनसे अधिकार वापस लेने के लिए ही उन्होंने वामन अवतार लिया था. यह अवतार उन्होंने भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की 12वीं तिथि को लिया था, जिसको वामन द्वादशी के नाम से जाना जाता है. आइए जानते हैं कि वामन द्वादशी का महत्व क्या है और उसकी पूजा की विधि क्या है.

वामन द्वादशी की तिथि का प्रारंभ: हिंदू पंचांग के अनुसार 26 सितंबर को वामन द्वादशी मनाई जा रही है 26 सितंबर को ही वामन द्वादशी का व्रत रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार वामन द्वादशी का आरंभ 26 सितंबर को सुबह 5:00 बजे से हो रहा है जबकि इसका अगले दिन 27 सितंबर को सुबह 1:45 बजे होगा.

वामन द्वादशी का महत्व: पंडित विश्वनाथ ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार वामन द्वादशी का सनातन धर्म में बहुत ही ज्यादा महत्व है क्योंकि भगवान विष्णु ने भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की 12वीं तिथि यानी द्वादशी के दिन वामन अवतार लिया था भगवान विष्णु ने धरती पर अधर्म का नाश करने के लिए 10 अवतार लिए थे जिनमें से उसका वामन अवतार पांचवा अवतार था. इस दिन में विशेष तौर पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है और उनके साथ ही उनके वामन अवतार की पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन वामन अवतार की पूजा करने से इंसान के अंदर का अहंकार खत्म हो जाता है और साथ ही लोग बुराई से अच्छाई की तरफ बढ़ते हैं. इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा करने से इंसान के सभी बुरे कर्म से उसकी मुक्ति मिल जाती है जो भी इंसान वामन द्वादशी के दिन विधि विधान से व्रत करते हैं उनको सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है.

व्रत व पूजा का विधि विधान:पंडित विश्वनाथ ने बताया 26 सितंबर के दिन यानी वामन द्वादशी के दिन इंसान को सुबह सूर्योदय से पहले उठकर पवित्र नदी या तालाब में स्नान करने चाहिए उसके बाद उन्होंने अपने घर के मंदिर में भगवान विष्णु के वामन अवतार की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए मूर्ति स्थापित करने से पहले अपने मंदिर की साफ सफाई अच्छे से करें जहां पर मूर्ति स्थापित करनी है वहां पर गंगाजल का छिड़काव करें. गंगाजल का छिड़काव करने के बाद वहां पर पीले रंग का कपड़ा बिछा कर भगवान वामन अवतार के लिए चौकी बनाए और उस पर वामन अवतार या भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें. अगर भगवान विष्णु के वामन अवतार की मूर्ति नहीं है तो वह भगवान विष्णु की मूर्ति की विधि विधान से पूजा करें.

श्रवण नक्षत्र में भगवान वामन की पूजा काल विशेष महत्व: हिंदू पंचांग के अनुसार वामन द्वादशी के दिन श्रवण नक्षत्र लग रहा है और श्रवण नक्षत्र में भगवान वामन की पूजा करने का विशेष फल मिलता है. क्योंकि शास्त्रों में बताया गया है कि इस द्वादशी के दिन भगवान वामन ने श्रवण नक्षत्र और अभिजीत मुहूर्त में महर्षि कश्यप और माता अदिति के घर में जन्म हुआ था. पूजा करने के दौरान सबसे पहले भगवान वामन अवतार के आगे देसी घी का दीपक जलाएं. उसके बाद उनको पीले रंग के फल, फूल, मिठाई और वस्त्र अर्पित करें.

वामन द्वादशी गरीबों को भोजन कराने से विशेष फल की प्राप्ति: अगर कोई इंसान इस दिन वामन द्वादशी का व्रत रखना चाहता है तो वह पूजा करने के बाद व्रत रखने का प्रण लें. पूजा करने के बाद भगवान विष्णु के वामन अवतार को दही और चीनी का भोग अवश्य लगाएं. इस दिन आप भगवान वामन की कथा भी पढ़ें और उनकी आरती भी करें. शाम के समय व्रत खोलने से पहले भगवान वामन अवतार की पूजा अर्चना करने के बाद उनको प्रसाद का भोग लगाएं. उसके बाद गरीबों और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं और अपना व्रत का पारण कर लें. मान्यता है कि वामन द्वादशी के दिन गरीबों को भोजन कराने विशेष फल की प्राप्ति होती है.

ये भी पढ़ें:Weekly Rashifal : विशेष साप्ताहिक राशिफल में जानिए कैसा बीतेगा ये सप्ताह

यह उपाय करने से मिलेगी कई प्रकार की समस्याओं से निजात: भगवान विष्णु के वामन अवतार को दही और चीनी बहुत ही ज्यादा प्रिया है. इसलिए इस दिन भगवान वामन अवतार को पूजा करने के दौरान दही और चीनी का भोग अवश्य लगाएं. इसके साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी उसे प्रसाद के रूप में सेवन कराएं. मान्याता है कि जो भी इंसान ऐसा करता है उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और उस पर धन की वर्षा होती है.

वामन द्वादशी के दिन करें ये उपाय: भगवान के वामन अवतार को खुश करने के लिए नारियल पर यज्ञोपवीत लपेटकर उसको भगवान विष्णु के वामन अवतार को अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से कारोबार में वृद्धि होती है और साथ ही अगर उसका कामकाज सही नहीं चल रहा तो उसमें भी लाभ होता है.

गृह क्लेश दूर करने के लिए करें ये उपाय: अगर किसी इंसान के घर में लड़ाई झगड़े होते हैं तो वह इससे छुटकारा पाने के लिए वामन द्वादशी भगवान वामन के आगे कांसे के बर्तन में देसी घी का दीपक जलाएं. इसके बाद भगवान के वामन अवतार के आगे हाथ जोड़कर अपने गृह क्लेश का निदान करने की प्रार्थना करें. मान्यता है कि यह उपाय करने से इंसान का ग्रह कलेश दूर हो जाता है. अगर किसी दंपति को पुत्र की प्राप्ति नहीं हो रही तो वह वामन द्वादशी व्रत का अनुष्ठान करें ऐसा करने से उनका पुत्र की प्राप्ति होगी.

राजा बलि और वामन भगवान की कथा: पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि दानवीर राजा बलि बहुत ही बड़े राजा हुआ करते थे, जिन्होंने तीनों लोक पर अपना राज्य कर लिया था. उनसे तीनों लोक वापस लेने के लिए ही भगवान विष्णु ने वामन अवतार के रूप में जन्म लिया था और जब वह दानवीर राजा बलि से दीक्षा मांगने गए तब राजा बलि से उन्होंने तीन पग धरती मांगी थी. उसके बाद उन्होंने अपना वामन अवतार दिखाते हुए 2 पग में ही त्रिलोक को पार कर दिया था और फिर तीसरे पग रखने के लिए राजा बलि से पूछा कि कहां पर रखूं. राजा बलि ने अपने सिर पर पैर रखने के लिए बोला क्योंकि सिर्फ उसका कर ही बचा हुआ था और भगवान वामन ने उनके सिर पर पर रख दिया. जिसके चलते भगवान विष्णु के वामन अवतार उनसे काफी प्रसन्न हुए और उनकी दानवीरता को देखकर उनको पाताल लोक का राजा बना दिया गया था. स्वर्ग लोग उनसे लेकर देवताओं को सौंप दिया गया था.

ये भी पढ़ें:Aaj ka Panchang : भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी, नए काम की शुरुआत ना करें

Last Updated : Sep 26, 2023, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details