करनाल: केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले सोमवार को स्वच्छता मिशन के तहत हरियाणा के करनाल पहुंचे. यहां उन्होंने महाराष्ट्र घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी. रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था धवस्त हो चुकी है. उद्धव ठाकरे सरकार शांति बनाए रखने में असफल रही है. इसलिए महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन (ramdas athawale demanded president rule in maharashtra) लगना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा (ramdas athawale on hanuman chalisa controversy) मुख्यमंत्री के घर के सामने करने का छोटा आंदोलन था. ऐसे में आंदोलनकारियों पर राष्ट्र द्रोह का केस बनाना गलत है. उन्होंने कहा कि पुलिस बीजेपी सांसद किरीट सोमैया की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही, ये हिटलरशाही हो रही है. इस पूरे मामले को लेकर वो गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि अजान को लेकर विरोध करना गलत है. इस विरोध का राज ठाकरे ने पक्ष किया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम हर धर्म के पक्ष में हैं. वहीं जब उनसे समान नागरिक संहिता कानून पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये बहुत सालों से लोगों की मांग है. देश में सबके लिए कानून समान होना चाहिए. दिल्ली जहांगीर पुरी में हुई हिंसा (ramdas athawale on delhi violence) पर अठावले ने कहा कि देश में अशांति फैलाने की काशिश जरूर हुई थी.