हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था ध्वस्त, लगना चाहिए राष्ट्रपति शासन- रामदास अठावले - हनुमान चालीसा विवाद पर रामदास अठावले

केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले सोमवार को करनाल (union minister ramdas athawale in karnal) पहुंचे. यहां उन्होंने महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउड स्पीकर विवाद पर प्रतिक्रिया दी.

union minister ramdas athawale in karnal
union minister ramdas athawale in karnal

By

Published : Apr 25, 2022, 7:50 PM IST

करनाल: केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले सोमवार को स्वच्छता मिशन के तहत हरियाणा के करनाल पहुंचे. यहां उन्होंने महाराष्ट्र घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी. रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था धवस्त हो चुकी है. उद्धव ठाकरे सरकार शांति बनाए रखने में असफल रही है. इसलिए महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन (ramdas athawale demanded president rule in maharashtra) लगना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा (ramdas athawale on hanuman chalisa controversy) मुख्यमंत्री के घर के सामने करने का छोटा आंदोलन था. ऐसे में आंदोलनकारियों पर राष्ट्र द्रोह का केस बनाना गलत है. उन्होंने कहा कि पुलिस बीजेपी सांसद किरीट सोमैया की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही, ये हिटलरशाही हो रही है. इस पूरे मामले को लेकर वो गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि अजान को लेकर विरोध करना गलत है. इस विरोध का राज ठाकरे ने पक्ष किया है.

महाराष्ट्र में लैप्स हुई कानून व्यवस्था, राज्य सरकार को बर्खास्त कर लागू हो राष्ट्रपति शासन- रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम हर धर्म के पक्ष में हैं. वहीं जब उनसे समान नागरिक संहिता कानून पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये बहुत सालों से लोगों की मांग है. देश में सबके लिए कानून समान होना चाहिए. दिल्ली जहांगीर पुरी में हुई हिंसा (ramdas athawale on delhi violence) पर अठावले ने कहा कि देश में अशांति फैलाने की काशिश जरूर हुई थी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में रामनवमी पर जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस में कुछ लोगों ने पथराव किया. हमारी पार्टी मुस्लिम मस्जिद की सुरक्षा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि दादागिरी करने वाली भूमिका का हम कड़ा विरोध करते हैं. दो समाज में शांति होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सबका विकास, सबका साथ की पॉलिसी लाए हैं. हम वातावरण बिगाड़ने की कोशिश नहीं करने देंगे.

क्या है हनुमान चालीसा विवाद? बीजेपी सांसद नवनीत राणा और उनके पति ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. राणा दंपति के इस ऐलान के बाद शनिवार को सुबह से उनके घर के बाहर भारी संख्या में शिवसैनिक जुट गए. उन्होंने दिनभर राणा दंपत्ति के घर के बाहर हंगामा किया. शिवसैनिकों ने राणा दम्पति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में शिवसैनिकों ने कहा कि राणा दंपति ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details