करनाल:सोमवार को केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह हरियाणा पहुंचे. इस दौरान अमित शाह ने करनाल में प्रदेश के पहले सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सहकारिता मंत्री बनवारी लाल सहित प्रदेश के अन्य नेता व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह ने एक्सपोर्ट हाउस जनता को समर्पित करते हुए यहां विभिन्न परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया.
अमित शाह ने परियोजनाओं का किया शिलान्यास, उद्घाटन:इस एक्सपोर्ट हाउस की विधिवत शुरूआत के बाद चावल कारोबार व अन्य प्रकार के खाद्यान के निर्यात से जुड़े कार्यालय व प्रतिष्ठान संचालित हो जाएंगे. हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस के कार्यक्रम में हैफेड विभाग द्वारा विभिन्न उत्पादों को दर्शाने वाली एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के लिए अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया. इन में सांझी डेयरी का उद्घाटन, इथेनॉल संयंत्र, चीनी मिल पानीपत का शिलान्यास, दुग्ध संयंत्र रेवाड़ी का शिलान्यास, इंटरनेट रेडियों-सहकारिता वाणी एप का शुभारम्भ और सहकारिता समितियों के लिए एनसीडीसी हरियाणा द्वारा 10 हजार करोड़ का स्वीकृति पत्र भेंट किया गया.
हरियाणा की तारीफ: इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा की सांझी डेयरी आरम्भ करके हरियाणा ने एक नया इनिशिएटिव लिया है. इससे पशुपालकों को बहुत फायदा होगा. हरियाणा के धाकड़ किसान की बदौलत आज हरियाणा दूध उत्पादन में दूसरे स्थान पर है. हरियाणा के किसानों ने अपनी मेहनत के बलबूते देश में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं.
पराली का समाधान:उन्होंने कहा कि हम पराली की समस्या का समाधान भी कर रहे हैं. इससे मिलों में इथेनॉल का उत्पादन किया जा रहा है. पहले 1 प्रतिशत इथेनॉल का पेट्रोल में प्रयोग होता था, अब मोदी सरकार में इसका 20 प्रतिशत हो गया है. उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट रेडियो की शुरुआत की गई है, इस से लोगों को सहकारिता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी मिलेगी.