हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्सपोर्ट हाउस का किया उद्घाटन, सहकारिता के लिये 10 हजार करोड़ रुपये की दी सौगात - पराली की समस्या का समाधान

जिला करनाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सहकारिता एक्पोर्ट हाउस का उद्घाटन (Amit Shah Haryana Visit ) किया. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत कई दिग्गज भी मौजूद रहे. शाह ने प्रदेश की सहकारिता समितियों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिये 10 हजार करोड़ रुपये दिये.

Amit Shah inaugurated export house in Karnal
करनाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

By

Published : Feb 14, 2023, 7:59 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

करनाल:सोमवार को केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह हरियाणा पहुंचे. इस दौरान अमित शाह ने करनाल में प्रदेश के पहले सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सहकारिता मंत्री बनवारी लाल सहित प्रदेश के अन्य नेता व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह ने एक्सपोर्ट हाउस जनता को समर्पित करते हुए यहां विभिन्न परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया.

अमित शाह ने परियोजनाओं का किया शिलान्यास, उद्घाटन:इस एक्सपोर्ट हाउस की विधिवत शुरूआत के बाद चावल कारोबार व अन्य प्रकार के खाद्यान के निर्यात से जुड़े कार्यालय व प्रतिष्ठान संचालित हो जाएंगे. हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस के कार्यक्रम में हैफेड विभाग द्वारा विभिन्न उत्पादों को दर्शाने वाली एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के लिए अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया. इन में सांझी डेयरी का उद्घाटन, इथेनॉल संयंत्र, चीनी मिल पानीपत का शिलान्यास, दुग्ध संयंत्र रेवाड़ी का शिलान्यास, इंटरनेट रेडियों-सहकारिता वाणी एप का शुभारम्भ और सहकारिता समितियों के लिए एनसीडीसी हरियाणा द्वारा 10 हजार करोड़ का स्वीकृति पत्र भेंट किया गया.

एक्सपोर्ट हाउस के दौरान तमाम दिग्गज रहे मौजूद

हरियाणा की तारीफ: इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा की सांझी डेयरी आरम्भ करके हरियाणा ने एक नया इनिशिएटिव लिया है. इससे पशुपालकों को बहुत फायदा होगा. हरियाणा के धाकड़ किसान की बदौलत आज हरियाणा दूध उत्पादन में दूसरे स्थान पर है. हरियाणा के किसानों ने अपनी मेहनत के बलबूते देश में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं.

पराली का समाधान:उन्होंने कहा कि हम पराली की समस्या का समाधान भी कर रहे हैं. इससे मिलों में इथेनॉल का उत्पादन किया जा रहा है. पहले 1 प्रतिशत इथेनॉल का पेट्रोल में प्रयोग होता था, अब मोदी सरकार में इसका 20 प्रतिशत हो गया है. उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट रेडियो की शुरुआत की गई है, इस से लोगों को सहकारिता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी मिलेगी.

शाह ने की मुख्यमंत्री की तारीफ: अमित शाह ने कहा कि 10 हजार करोड़ की मदद सहकारिता समितियों को मजबूत करेगी. उन्होंने कहा कि, 'हरियाणा देश में एकमात्र प्रदेश है जहां पढ़ी-लिखी पंचायत है, यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के कारण संभव हुआ है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बधाई देता हूं. हमने 2025 से पहले देश के हर गांव में पैक्स बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत 2 लाख पैक्स बनाये जाएंगे. यह सहकारी समितियां विभिन्न जनउपयोगी कार्यों का संचालन करेंगी, जिससे उनकी स्थिति मजबूत होगी.' अमित शाह ने कहा कि इस एक्सपोर्ट हाउस से किसानों को काफी फायदा होगा और जल्द ही हरियाणा की सब्जी बाहर के लोग खाएंगे.

ये भी पढ़ें:गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा पुलिस को सौंपा राष्ट्रपति कलर, बोले- हरियाणा की धाकड़ पुलिस को सम्मानित करना गौरव का पल

एक्सपोर्ट हाउस से फायदा: इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस प्रकार अमित शाह के नेतृत्व में हरियाणा सहकारी देश है. हरियाणा भी इस अभियान को और आगे ले जाएगा. उन्होंने कहा कि इस एक्सपोर्ट हाउस से विभिन्न सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों को काफी फायदा होगा और हरियाणा कृषि निर्यात में आगे बढ़ेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सांझी डेयरी में छात्रावास की तर्ज पर पशुओं को एक स्थान पर रखा जाएगा, इससे पशुपालकों की आय बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें:बजट सत्र में सरकार को घेरने की विपक्ष ने बनाई रणनीति, कांग्रेस विधायक दल की बैठक से किरण चौधरी ने बनाई दूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details