करनाल:कोविड-19 से निपटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आम नागरिकों के लिए की जाने वाली तैयारियों के लिए करनाल जिले की सराहना की है.
करनाल जिले में कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के लिए पीपीई किट तैयार करना, एडोप्ट-ए-फैमिली, नागरिकों को जरूरत की चीजें घर-द्वार पर पहुंचाकर लॉकडाउन सुनिश्चित तरीके से पालन करवाना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है.
COVID-19: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की करनाल जिले की सराहना उपायुक्त ने निशांत कुमार यादव ने बताया कि करनाल जिले में कोविड-19 की तैयारियों को लेकर जो संयुक्त सचिव ने करनाल जिले की प्रशंसा की है इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, करनाल के सांसद संजय भाटिया, प्रशासन की पूरी टीम, पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग सहित करनाल जिले के नागरिकों तथा समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं का अहम योगदान है.
उन्होंने कहा कि आगे भी इस वायरस से किसी की भी जान ना जाए इसके प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिले में लॉकडाउन के कारण शहर के जरूरतमंद लोगों को प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं ने घर-घर जरूरत के अनुसार सूखा राशन पहुंचाया.
उपायुक्त ने कहा कि पूरे जिले के लोगों ने लॉकडाउन का विशेष ध्यान रखा. उन्होंने आशा जाहिर की कि भविष्य में भी हम सभी सरकार के आदेशों की पालना करते हुए इस मुहिम में जीत हासिल करेंगे. उन्होंने विशेष रूप से राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अनुयायियों का भी आभार प्रकट किया, जो शेल्टर होम में रह रहे लोगों की दिन रात सेवा कर रहे हैं.