हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में दवा पैकेजिंग की फैक्ट्री में लगी आग, दो कर्मचारी झुलसे - करनाल में दवा फैक्ट्री में लगी आग

मंगलवार को करनाल में दवा पैकेजिंग की फैक्ट्री में आग (fire in medicine factory in karnal) लग गई. इस आगजनी में दो कर्मचारी झुलस गए. जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है.

fire in medicine factory in karnal
fire in medicine factory in karnal

By

Published : Oct 4, 2022, 7:23 PM IST

करनाल: सेक्टर 3 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को दवा पैकेजिंग की फैक्ट्री में आग (fire in medicine factory in karnal) लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि इससे फैक्ट्री में रखी लाखों की दवाइयां और कच्चा माल जलकर राख हो गया. सूचना मिलते ही दमकल की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 3 घंटे की कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इस आगजनी में दो कर्मचारी भी झुलस (two workers scorched by fire in karnal) गए. जिनको एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल में लाया गया. दोनों की हालत सामान्य है. खबर है कि हादसे के समय फैक्ट्री में करीब 150 के करीब कर्मचारी काम कर रहे थे. वक्त रहते ही सभी बाहर निकल गए, इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया. फैक्ट्री में आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है.

फैक्ट्री में आग के बाद चारों तरफ धूआं धूआं हो गया.

जैसे ही आग फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील कैमिकल के संर्पक में आई तो ब्लास्ट के साथ भड़क गई. जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के प्रथम फ्लोर पर आग लगी थी, जिस समय फैक्ट्री में आग लगी तो प्रथम फ्लोर पर करीब 100 कर्मचारी काम कर रहे थे. अन्य 50 के करीब कर्मचारी अन्य जगहों पर काम रहे थे. आग लगती देख सभी कर्मचारी अपना बचाव करते हुए फैक्ट्री से बाहर निकल गए. इस दौरान दो कर्मचारी आग में झुलस गए. जिनका इलाज करनाल के अस्पताल में चल रहा है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

दमकल की गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details