करनाल:जिले के घरौंडा जीटी रोड से लगे मनीराम मंडी गेट के पास किराने की दुकान पर दो अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. दुकान मालिक से पिस्तौल दिखाकर लुटेरों ने 30 हजार रुपए लूटे. इस दौरान बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की.
जीटी रोड के पास जेएमडी सुपर स्टोर पर रात करीब सवा नौ बजे दो बाइक सवार युवक सामान लेने पहुंचे. नाकाबपोश युवकों ने दुकान मालिक अरविन्द से हल्दी देने को कहा. जिसके बाद दुकान पर मौजूद अरविन्द का भाई हल्दी लेने के लिए मुड़ा तो बदमाशों ने उनकी तरफ पिस्तौल तान ली और तीन बार फायर किए.