करनाल: गांव बड़ौता से शनिवार शाम को स्कूल में पढ़ने वाले दो नाबालिग बच्चे दीपांशु और देव का संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर से लापता होने का मामला सामना आया. परिजनों और गांव वालों द्वारा मिलकर तलाशने पर पश्चिमी युमना नहर किनारे दोनों लापता बच्चों की चप्पल और साईकिल मिली, जिसकी सूचना परिवार वालों ने पुलिस को दी.
दो बच्चों की नहर में डूबने से हुई मौत, परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाले शव - गांव
करनाल के गांव बाड़ौता में दो बच्चों की नहर में डूबने से मौत हो गई. परिजनों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को नहर से निकाला.
नहर में डूबने से बच्चों की मौत
इस मामले में सबसे गंभीर बात निकलकर ये आई कि पुलिस ने बच्चों को तलाशने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया. जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दोनों लापता बच्चों को तलाशने के लिए नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद कुछ घंटों बाद दोनों लापता बच्चों के शव नहर से मिल गए.