करनाल: भारत में हर साल लाखों लोग डिप्रेशन (Depression) का शिकार होकर आत्महत्या कर लेते हैं. देश में मानसिक रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिस तरह लोगों में आगे बढ़ने की स्पर्धा बढ़ने के साथ-साथ कुछ पाने की अपेक्षा बढ़ती जा रही है. लोग तनाव का शिकार हो रहे हैं. इसी वजह से शनिवार को करनाल की सारथी नाम की संस्था चलाने वाली दो बहनों ने हेल्थ अवेयरनेस अभियान (Health Awareness Campaign) चलाया है.
जन्म से लेकर मौत तक व्यक्ति अंतहीन अपेक्षा के पीछे दौड़ रहा है. अंतहीन अपेक्षा के कारण व्यक्ति मानसिक असुरक्षा का शिकार (Victim Of Mental Insecurity) हो रहा है. देश में बदलती लाइफस्टाइल और दौड़ भाग से भरी जिंदगी हमें शुगर, हाई ब्लड प्रेशर और दिल का रोग तो दे रही है. साथ ही साथ हम मानसिक विकार के भी शिकार हो रहे हैं. आज देश में हर दूसरा व्यक्ति किसी ना किसी प्रकार के मानसिक रोग का शिकार है.
खुद को फिट रखने के लिए लोग फिजिकल फिटनेस पर तो ध्यान देने लगे हैं लेकिन मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना अक्सर भूल जाते हैं. मानसिक स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. आज के समय में कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल का अंधाधुंध प्रयोग भी लोगों को मानसिक रोगी बना रहे हैं. करनाल में भी मानसिक रोगियों की संख्या बढ़ रही है. पहले मनोवैज्ञानिको और मनोचिकित्सकों से लोग भागते थे. अब बच्चों के पहली बार स्कूल एडमिशन से लेकर उच्च शिक्षा तक बच्चे को साइक्लोजेस्ट और साइकेट्रिस्ट की जरूरत पड़ती है.
ये पढे़ं-यूनिसेफ की रिपोर्ट ने किया आगाह, बच्चों की मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना क्यों जरूरी है ?
इन्हीं सभी भ्रांतियों (Misconceptions) को दूर भगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हर साल 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाने का निर्णय लिया. करनाल में भी पहली बार सामाजिक संस्था सारथी का संचालन करने वाली दो बहनों की अगुवाई में और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर मेंटल हेल्थ अवेयरनेस अभियान चलाया, जिसका उद्घाटन एसडीएम व सीएमओ करनाल द्वारा फाउंटेन चौक से किया गया. लोगों को जागरूक करने के लिए यह मार्च निकाला गया.
वहीं अगर बात मेंटल हेल्थ की हो तो सबसे कॉमन समस्या टेंशन और किसकी होती है. आज की भागती दौड़ती जिंदगी में टेंशन और स्ट्रेस ना चाहते हुए भी हमारी लाइफ का हिस्सा बन गए हैं. यही वजह है कि उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आज हर इंसान किसी ना किसी वजह से टेंशन में है किसी को निजी जिंदगी का तनाव है तो किसी को प्रोफेशनल लाइफ का टेंशन जिसका असर अब सीधा लोगों की हेल्थ पर पड़ने लगा है. तनाव की वजह से कई तरह की बीमारियां शरीर को घेर लेती हैं.
तनाव से आप खुद को बचा सकते हैं कुछ चीजों का अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर.वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर आज ईटीवी भारत के साथ जुड़े हुए हैं नागरिक अस्पताल के अनुभवी मनोचिकित्सक डॉक्टर मनन गुप्ता हमें बताएंगे ऐसे उपाय जिससे आप टेंशन और स्ट्रेस को खुद पर हावी होने से बचा सकते हैं.