करनाल: सीएम सिटी करनाल में एक युवती के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवती पिछले करीब 20 दिन से घर से लापता थी. अचानक घर लौटी लड़की ने हरियाणा रोडवेज के दो कर्मचारियों पर रेप के आरोप लगाए हैं. पीड़ित के मुताबिक रोडवेज के दो कर्मचारी उसको बहला फुसलाकर एक होटल में ले गए, जहां पर उसके साथ उन्होंने रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस करनाल ने मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक करनाल के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती करीब 20 दिन पहले अचानक लापता हो गई थी. युवती के परिवार वालों की तरफ से उसको ढूंढने की काफी कोशिश की गई लेकिन वो उसे खोजने में सफल नहीं हुए. जिसके बाद युवती के परिजनों की तरफ से सिविल लाइन थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई. काफी तलाश करने के बाद भी पुलिस युवती को ढूंढ नहीं पाई.
ये भी पढ़ें-गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के 2 गुर्गे गिरफ्तार, आढ़ती से 1.50 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप