करनाल: जिले के सोंकडा गांव के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. ये हादसा रात के समय हुआ. मरने वाले दोनों लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे है. वहीं इस हादसे में एक महिला घायल हुई है जिसे असपताल में भर्ती करवाया गया. जिस गाड़ी से भिड़ने पर यह हादसा हुआ उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम एक बाइकर पर सवार होकर तीन लोग सोंकडा गांव से तरावड़ी की तरफ जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से सामने से एक गाड़ी आ रही थी. जहां पर ये हादसा हुआ वहां पर एक ट्रॉली पंचर होने के कारण खड़ी थी जिसके कारण वहां पर जगह कम थी और आमने सामने बाइक और गाड़ी की टक्कर हो गई. बाइक सवार एक महिला और एक पुरुष समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
फिलहाल अभी तक तीनों की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस का कहना है कि बाइक पर सवार होकर परिवार के ये तीनों लोग दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए मंडी में जा रहे थे. ऐसे में इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है. उधर जिस व्यक्ति ट्राली पंचर की वजह से वहां खड़ी थी वो मौके से गायब था.
अक्सर हम देखते हैं कि गांव की सड़कों पर काफी भीड़ होती है क्योंकि बड़े- बड़े ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर ट्रॉली इसी रास्ते से मंडी जाते हैं. कोई साधन खराब हो जाता है तो उसे बीच मे खड़ा कर दिया जाता है जिसके चलते हादसा हो जाता है. फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है कि 2 अलग अलग परिवारों में मौत के बाद घर के गुजारा करने की परेशानी भी बढ़ गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP