3 दिन बाद नहर से निकाला गया 17 साल की लड़की का शव, दो सहेलियों ने लगाई थी छलांग करनाल:काछवा गांव करनाल में दो नाबालिग लड़कियों के नहर में छलांग लगाने का मामला 5 जुलाई को सामने आया था. जानकारी मिली है कि गांव के नजदीक पश्चिमी यमुना नहर में दो लड़कियों ने छलांग लगाई थी. मौके से एक लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला गया था. जबकि दूसरी लड़की मधु नहर में डूब गई थी. मधु की उम्र महज 17 साल बताई जा रही है. बीते दो दिनों से मधु की तलाश की जा रही थी. जिसके बाद शुक्रवार सुबह गोताखोर ने उसकी लाश नहर से बरामद कर ली गई है.
ये भी पढ़ें:करनाल : नहर में तैरता मिला महिला का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले की जानकारी देते हुए करनाल राम नगर थाना प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि घटना के संबंध में 5 जुलाई को सूचना मिली थी. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. मौके पर ही गोताखोर द्वारा नहर में खोजबीन की गई, लेकिन नाबालिग लड़की का कोई अता-पता नहीं चल सका था. इसके बाद शुक्रवार को नाबालिग लड़की का शव पिचोलिया स्टोंडी हेड से बरामद हुआ है.
पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़की मधु के शव को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में दूसरी नाबालिग लड़की रिया उसी समय नहर में कूदी थी. उसे मौके पर मौजूद महिलाओं द्वारा नहर से सुरक्षित बाहर निकाला गया था. रिया की मानसिक हालत अभी सही नहीं है. जिसके चलते कोई भी बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं. पुलिस का कहना है कि जैसे ही रिया की हालत ठीक होगी. उसके बयान दर्ज किए जाएंगे. रिया से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी की आखिर उन्होंने एक साथ नहर में छलांग क्यों लगाई थी.
बताया जा रहा है कि मधु 12वीं कक्षा की छात्रा थी. दोनों एक ही गांव की रहने वाली है. मृतक लड़की मधु के परिजनों का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. आखिर दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया. परिजनों ने बताया कि दोनों लड़कियां आपस में सहेलियां थी. कुछ समय तक दोनों एक साथ एक ही कक्षा में पढती थी. दोनों का एक दूसरे के घर पर भी आना-जाना था. इस बारे में रिया ही जानकारी दे सकती है कि आखिर उन्होंने नहर में छलांग क्यों लगाई.
ये भी पढ़ें:करनाल नहर किनारे मिला लापता महिला का पर्स व चप्पल, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
पुलिस का कहना है कि जांच को आगे तभी बढ़ाया जा सकता है जब रिया के बयान दर्ज हो जाएंगे. उसकी हालत जैसे ही ठीक होगी पुलिस रिया से पूछताछ करेगी. जिसके चलते पता लगाया जाएगा कि उन्होंने नहर में छलांग क्यों लगाई है. वहीं, पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया गया है. जहां पर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.मोहन लाल रामनगर थाना प्रभारी