हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी मामला: दो को 3 दिन की पुलिस रिमांड, पूछताछ के लिए ले जाया जाएगा तेलंगाना

करनाल में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों (terrorist arrest case in karnal) की दस दिन की रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें रविवार को जिला कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने दो आतंकियों को तीन की पुलिस रिमांड और दो को न्यायिक हिरासत में भेजा है.

terrorist arrested in karnal
terrorist arrested in karnal

By

Published : May 15, 2022, 4:11 PM IST

करनाल: बसताड़ा टोल प्लाजा करनाल पर पकड़े गए चार संदिग्ध आतंकियों (terrorist arrested in karnal) की 10 दिन की रिमांड पूरी हो गई थी. जिसके बाद रविवार को चारों आतंकियों को जिला कोर्ट में पेश किया गया. मामले में सुनवाई करते हुए करनाल कोर्ट ने दोनों आंतकी भाईयों गुरप्रीत और अमनदीप को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. बाकी दो आतंकी परमिंदर और भूपेंद्र को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा है.

बता दें कि 5 मई को करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा से हरियाणा पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई. करनाल पुलिस ने मधुबन थाने में उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद चारों आतंकियों को करनाल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने चारों आतंकियों को दस दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. 10 दिन का रिमांड पूरा होने के बाद रविवार को फिर से चारों आतंकियों को कोर्ट में पेश किया गया.

कोर्ट ने दो भाइयों गुरप्रीत और अमनदीप को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा. इस 3 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान उनको तेलंगाना ले जाया जाएगा और वहां उनसे पूछताछ की जाएगी. अन्य दो संदिग्ध आंतकी परमिंदर और भूपेंद्र को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा है. इन चारों के वकील अंग्रेज सिंह पंन्नू ने कहा कि पुलिस एक बार इनका रिमांड ले चुकी है, जबकि अबकी बार हमने रिमांड ना देने की बात उठाई थी. फिर भी दो अतंकियों को 3 दिन का रिमांड दिया गया है.

18 मई को एक बार फिर से इन दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. अभी तक की पुलिस जांच में ये सामने आया है कि कई ऐसी जगहों पर वारदात को अंजाम देने के लिए ये विस्फोटक सामग्री पंहुचा चुके हैं. बता दें कि इस मामले में कई दूसरे कनेक्शन भी मिले हैं. करनाल एसपी गंगाराम पूनिया के मुताबिक चारों गिरफ्तार आतंकवादियों से फर्जी आरसी मिली है. ये फर्जी आरसी अंबाला में बनाई गई थी. अंबाला में साहा कस्बे के महमूदपुर गांव निवासी नितिन कुमार इस मामले में मुख्य आरोपी है. इसके अलावा चारों फर्जी आईडी के मोबाइल सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details