करनाल: हरियाणा पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है और इसी के तहत लगातार कार्रवाई कर नशीले पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में करनाल के थाना असंध व थाना निसिंग की पुलिस टीमों ने दो अलग-अलग मामलों में अफीम की खेती करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 560 अफीम के पौधे, 2.3 किलोग्राम अफीम के डोडे और 3.2 किलोग्राम अफीम के पेड के तने बरामद किये गये हैं.
पुलिस जानकारी के अनुसार रविवार को उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा देर रात करनाल के असंध से बिलोना की तरफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि करनाल के बिलौना गांव निवासी झुझार सिंह अपने मकान के पास बने खेत में अवैध तरीके से डोडा अफीम पौधे की खेती कर रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से डोडा अफीम के कुल 560 पौधे बरामद किये हैं. जिनका कुल वजन 15 किलो 500 ग्राम है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.