हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेल रोको अभियान: घरौंडा रेलवे स्टेशन पर पुलिस की 2 कंपनियां तैनात - घरौंडा रेलवे स्टेशन पुलिस दो कंपनी तैनात

करनाल के एसपी गंगा राम पुनिया ने बताया की घरौंडा रेलवे स्टेशन पर पुलिस की 2 कंपनियां तैनात की गई हैं. वहीं करनाल जिले में आने वाले सभी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

farmers rail roko abhiyan
घरौंडा रेलवे स्टेशन पर पुलिस की 2 कंपनियां तैनात

By

Published : Feb 17, 2021, 8:27 PM IST

करनाल:कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में किसानों की ओर से 18 फरवरी को रेल रोको अभियान चालाया जाएगा. जिसे देखते हुए करनाल पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है.

बता दें कि किसान सयुक्त मोर्चा की तरफ से 18 फरवरी को पूरे भारत में रेल रोको अभियान का ऐलान किया है. जिसके तहत करनाल के घरौंडा में भी किसानों की तरफ से दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सभी ट्रेनों को रोका जाएगा. जिसे देखते हुए करनाल पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

घरौंडा रेलवे स्टेशन पर पुलिस की 2 कंपनियां तैनात

करनाल पुलिस ने तैयारियां की पूरी

करनाल के एसपी गंगा राम पुनिया ने बताया की घरौंडा रेलवे स्टेशन पर पुलिस की 2 कंपनियां तैनात की गई हैं. वहीं करनाल जिले में आने वाले सभी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. करनाल पुलिस, रेलवे पुलिस जीआरपी और रेलवे अधिकारियों के संपर्क में है ताकि अभियान शांतिपूर्वक रहे और किसी भी सरकारी संपत्ति को कोई नुकसान न हो.

ये भी पढ़िए:पलवल: 'रेल रोको आंदोलन' को लेकर किसानों की तैयारियां पूरी, यात्रियों की सुविधाओं पर होगा ध्यान

4 घंटे ट्रेन रोकोंगे किसान

वहीं किसानों ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. गुरुवार को सुबह 11 बजे सभी किसान इक्कठे होकर बसताड़ा टोल प्लाजा से घरौंडा रेलवे स्टेशन पर जाएंगे और अपनी हुंकार भरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details