हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दर्दनाक: दोस्तों के साथ भाखड़ा नहर में नहाने गए दो सगे भाइयों की मौत, घर में पसरा मातम - करनाल भाखड़ा नहर सगे भाई डूबे

करनाल की भाखड़ा नहर (bhakra canal karnal) में डूबने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब दोस्तों के साथ नहाने गए दो सगे भाइयों (two brothers drown) की डूबने से मौत का मामला सामने आया है.

two brothers drown bhakra canal
दोस्तों के भाखड़ा नहर में नहाने गए दो सगे भाइयों की मौत, घर में पसरा मातम

By

Published : Jul 6, 2021, 7:52 PM IST

करनाल: भाखड़ा नहर में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत (two brothers drown) हो गई, ये हादसा जटपुरा गांव के पास हुआ. दरअसल, 6 दोस्त भाखड़ा नहर (bhakra canal karnal) में नहाने गए थे. इस दौरान दो दोस्त नहर में डूबने लगे. डूब रहे युवकों को बचाने के लिए तीसरा युवक भी नहर में उतरा गया. इस हादसे में एक युवक को बचा लिया गया, जबकि दो सगे भाई नहर में डूब गए.

डूबने वालों में एक नाम सावन और दूसरे का नाम आदेश था. दोनों की उम्र करीब 19 से 20 साल की थी और दोनों अपने दोस्तों के साथ भाखड़ा नहर में नहाने आए थे. वहीं दोनों भाइयों की मौत से घर में मातम पसर गया है. वहीं पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों भाइयों के शव ढूंढने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़िए:दो दिन से लापता 27 वर्षीय युवक का नहर में मिला शव, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप

मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ बलजीत ने बताया कि फिलहाल आस पास के गांव वालों और गोताखोरों की मदद से युवकों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. जाल बनाकर उनकों ढूंढने की कोशिश की जा रही है. लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details