करनाल:हरियाणा में जिला पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल व्हीकल थेफ्ट इंचार्ज उप निरीक्षक रोहतास की अध्यक्षता में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 17 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को पुलिस टीम ने आरोपी मनीष और अजय को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों आरोपी शामली यूपी के बताए जा रहे हैं. चोरी की एक मोटरसाइकिल समेत आरोपियों को मेरठ रोड करनाल से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि जिला करनाल के थाना सिविल लाइन, थाना सदर, थाना शहर और सेक्टर 32/33 के इलाके से मोटरसाइकिल चोरी की कुल 9 वारादतों को अंजाम दिया गया है. इसके अलावा आरोपियों ने यूपी के शामली और हरियाणा के अन्य जिलों से मोटरसाइकिल चोरी की आठ वारदातों को अंजाम देने का भी खुलासा किया है. आरोपियों के कब्जे से सभी 17 चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है.