करनाल:सीएम सिटी करनाल के निसिंग हल्के में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में डकैती की (karnal bank robbery) वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. वारदात के एक सप्ताह के अंदर ही जिला पुलिस को ये बड़ी कामयाबी मिली है. बदमाशों से करीब ढाई लाख की नकदी बरामद की गई है. हालांकि इस मामले का एक आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है. बता दें कि, बीती 5 अक्टूबर को इस बैंक डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था.
बैंक में घुसकर तीन बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर बैंक कर्मियों को एक रूम में बंधक बना लिया और करीब 10 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए थे. बैंक से बाहर जाते समय बदमाशों ने कई राउंड हवाई फायर भी किये थे. दिनदहाड़े हुई बैंक डकैती की वारदात से कस्बे में सनसनी फैल गई थी. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि बैंक से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इस वारदात की छानबीन कर रही थी.