करनाल: बीते 18 सितंबर को पेट्रोल पंप पर हमला कर लूट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने 18 सितंबर की रात को पेट्रोल पंप पर नगदी और अन्य सामानों की लूट की थी और फरार हो गए थे. अभी पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है.
बता दें कि, पकड़े गए आरोपियों ने वारदात के समय पेट्रोल पंप से 30 हजार रुपये नगद, 2 मोबाइल और सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हो गए थे. इतना ही नहीं आरोपियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की थी. तीसरा आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
18 सितम्बर की रात को सेक्टर-9 जीटी रोड स्थित पेट्रोल पंप से बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने दो कर्मचारियों के साथ चाकू और लोहे की रॉड से हमला कर पैसे लूटे थे. इसके बाद पेट्रोल पंप के मालिक ने पुलिस में इसकी शिकायत दी थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-6 ग्रीन बेल्ट करनाल से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.