करनाल: 23 दिसंबर की शाम को बाइक सवार दो बदमाशों ने अनाज मंडी असंध में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने रामनिवास और पवन नाम ये व्यक्तियों से पिस्तौल के दम पर 13 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था.
लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कुलदीप और अमरजीत निवासी पाजूखुर्द गांव थाना सफीदों जिला जींद को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को अंसध-सफीदों रोड से गिरफ्तार किया.