करनाल:अंजनथली गांव में हुए गोलीकांड में रेकी करने वाले और जानकारी देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी को पुलिस इस मामले में जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है. इस गोलीकांड के तार अमेरिका से जुड़े हैं. अमेरिका में बैठकर अंजनथली गांव में गोलियां चलाई गई थी.
बता दें कि 20 फरवरी को अंजनथली गांव गोलियों से गूंज उठा था. अंजनथली गांव में आकर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अन्धाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें 5 लोगों को गोली लगी थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला था कि बदमाश बबली अंजनथली हत्याकांड के आरोपी और जमानत पर बाहर आए कपिल पर गोलियां चलाने आए थे. इसी दौरान गांव के और 4 लोगों को भी गोलियां लग गई थी.
अमेरिका से जुड़े अंजनथली गोलीकांड के तार! अमेरिका से जुड़े अंजनथली गोलीकांड के तार!
कपिल पर आरोप है कि उसने बबली अंजनथली हत्याकांड में बबली की रेकी की थी और बबली से जुड़ी हर जानकारी दी थी. बताया जा रहा है कि बबली के बेटे सागर ने ही पिता की मौत का बदला लेने के लिए कपिल पर जानलेवा हमला किया. फिलहाल पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्होंने अमेरिका में बैठे बबली के बेटे सागर तक कपिल की हर जानकारी पहुंचाई थी और उसकी पल पल की रेकी की थी.
ये भी पढ़िए:5 करोड़ 78 लाख रुपये के फर्जी चेक से फ्रॉड करने का प्रयास, बैंक से दबोचा गया आरोपी
पुलिस ने दोनों आरोपियों का रिमांड हासिल कर लिया है. वहीं बबली के भाई नरेश अंजनथली को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर ले लिया है, क्योंकि नरेश भी एक गोलीकांड में पिछले दिनों जेल में बंद हुआ था.