हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वर्क फ्रॉम होम की नौकरी देने के नाम पर महिलाओं से करते थे लाखों की ठगी, 2 शातिर गिरफ्तार - fraud in name of work from home Job in karnal

करनाल पुलिस ने ठगी की वारादातों को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये लोगों को वर्क फ्रॉम होम की नौकरी देने का लालच देकर उनसे लाखों रुपये ऐठ लेते थे.

work from home job In Karnal
पुलिस ने दोनो आरोपियों को अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया है.

By

Published : May 14, 2022, 7:18 PM IST

करनाल: करनाल साइबर क्राइम पुलिस ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी वर्क फ्रॉम होम जॉब का लालच देकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार और दूसरी की शिनाख्त जतिन के रूप में हुई है. मुकेश कुमार गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से जतिन को सेंट्रल दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में आरोपियों द्वारा 100 से ज्यादा ऐसी बारदातो को अंजाम देना कबूला जिसमे इन्होंने लोगो से लाखों रुपयों की ठगी की है. बहुत से लोग गूगल पर ऑनलाइन जॉब के लिए सर्च करते हैं. क्विकर वेबसाइट पर एक डाटा एंट्री का ऑप्शन आता है जिसमें भरा हुआ डाटा फर्जी पते का होता है. कुछ फर्जी मोबाइल नंबर भी दिए हुए होते हैं.

करनाल की महिला ने अगस्त 2021 में दिए हुए मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया. उससे बताया गया के घर बैठे फार्म भरने का काम करना होगा. जिसके बदले महिला को प्रति फार्म भरने के 24.50 रुपए दिए जाएंगे. 15 दिन काम करने के बाद पेमेंट करने की बात की गई शर्त के मुताबिक महिला ने 15 दिन काम किया. करीब 350 फार्म भर दिए थे.

हेल्थ बीमा से संबंधित फॉर्म भरने के 15 दिन बाद उस महिला के पास उपरोक्त नंबर से एक कॉल आई जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम शुभम गुप्ता बतलाया जिसने उस महिला से 15 दिन काम की पेमेंट करने को कहा था. जिसके बाद फोन के माध्यम से कभी एनओसी के नाम पर तो कभी फाइल चार्ज के नाम पर और कभी वैलिडेशन चार्जेज, कामकाज वेरिफिकेशन, जीएसटी, फाइल अपडेशन के नाम पर उस महिला से अलग-अलग समय पर विभिन्न बैंक खातों में 341881 रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए जिसके बाद महिला को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो महिला ने करनाल साइबर थाना में शिकायत दी.

साइबर थाना जांच अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि महिला के बैंक खातों की डिटेल खंगालने के बाद कुछ अन्य विश्वसनीय साक्ष्य जुटाए गए जिसके आधार पर मुकेश और जतिन को गिरफ्तार किया गया जिनसे 2 लाख 52 हजार की रिकवरी, एक कंप्यूटर, दो फ़ोन बरामद किए गए जो यह ठगी करने में उपयोग करते थे. दोनो आरोपियों आज कोट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-UPI पेमेंट के नाम पर दुकानदारों से ठगी, इस तरह से चूना लगा रहे ठग

ABOUT THE AUTHOR

...view details