हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वोट डालो और खाने पर पाओ छूट: हाथ की स्याही दिखाने पर इस होटल में मिलेगा 25% का डिस्काउंट - karnal latest news

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. करनाल में वोट डालने पर होटल संचालक ने खाने पर 25% की छूट देने का ऐलान किया है.

हाथ की स्याही दिखाने पर इस होटल में मिलेगा 25 % का डिस्काउंट

By

Published : Oct 18, 2019, 8:44 PM IST

करनाल:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए होने वाले वोटिंग में 2 दिन का वक्त बचा है. ऐसे वोटिंग परसेंट को बढ़ाने के लिए करनाल में अनोखी पहल की गई है. जहां होटल मालिक ने वोटिंग करने वालों को खाने पर 25% डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. वहीं दूसरी तरफ दूध के पैकट पर वोट करने की अपील की जा रही है.

करनाल में वोट करने पर खाने पर छूट
वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए करनाल के होटल और डेयरी संचालकों ने हाथ बढ़ाएं हैं. जो मतदाता 21 से 25 अक्तूबर तक अपने हाथ की अंगुली पर लगी स्याही को दिखाएगा उसे शहर के गो क्रेजी नाम के होटल में 25% का डिस्काउंट मिलेगा. होटल संचालक कुलदीप दुआ ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व की सफलता के लिए सभी वर्गों को हाथ बढाने की जरूरत है, इसी को लेकर उन्होंने 21 तारीख को वोट करने वाले मतदाताओं को तीन दिन तक अपने रेस्टोरेंट में खाने पर 25 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है.

वोट डालो और खाने पर पाओ छूट

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की रेवाड़ी में इमरजेंसी लैंडिंग, सड़क मार्ग से गए दिल्ली

दूध के पैकेट पर वोट करने की अपील
इसके अलावा करनाल की मॉडर्न डेयरी ने भी लोगों को वोट की अपील करने के लिए अनोखा तरीका अपनाते हुए दूध के पैकटों पर वोट देने का संदेश छपवाया है. डेयरी उत्पाद बेचने वाले दुकानदार रविंद्र गर्ग ने बताया की दूध के साथ वोट का संदेश भी घर-घर तक जाए इसके लिए ये एक अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि वोट हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है, इसे व्यर्थ नही जाने देना चाहिए. वहीं युवाओं ने भी मतदान को लोकतंत्र के लिए जरूरी बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details