करनाल:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए होने वाले वोटिंग में 2 दिन का वक्त बचा है. ऐसे वोटिंग परसेंट को बढ़ाने के लिए करनाल में अनोखी पहल की गई है. जहां होटल मालिक ने वोटिंग करने वालों को खाने पर 25% डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. वहीं दूसरी तरफ दूध के पैकट पर वोट करने की अपील की जा रही है.
करनाल में वोट करने पर खाने पर छूट
वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए करनाल के होटल और डेयरी संचालकों ने हाथ बढ़ाएं हैं. जो मतदाता 21 से 25 अक्तूबर तक अपने हाथ की अंगुली पर लगी स्याही को दिखाएगा उसे शहर के गो क्रेजी नाम के होटल में 25% का डिस्काउंट मिलेगा. होटल संचालक कुलदीप दुआ ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व की सफलता के लिए सभी वर्गों को हाथ बढाने की जरूरत है, इसी को लेकर उन्होंने 21 तारीख को वोट करने वाले मतदाताओं को तीन दिन तक अपने रेस्टोरेंट में खाने पर 25 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है.