करनाल:लॉकडाउन की वजह से आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी है. सिर्फ कुछ वाहन ही जरूरी सामान लेकर सड़कों पर चल रहे हैं. ऐसे में जो ट्रक चालक जरूरी सामान लेकर जा रहे हैं, उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ है. लॉकडाउन की वजह से होटल और ढाबे बंद है, जिस वजह से ट्रक चालकों को खाना नहीं मिल पा रहा रहा है.
करनाल एनएच 44 पर बाबा जंग सिंह गुरुद्वारा के सेवादारों ने हाईवे पर भी ट्रक चालकों को भोजन कराया. इस दौरान सेवादारों ने ट्रक चालकों को चाय भी पिलाई. ट्रक चालक निर्मल ने बताया कि वो पंजाब के बरनाला से सिक्किम के लिए निकला है, लेकिन लॉकडाउन के चलते उसे कहीं भी खाना नहीं मिला. वो पंजाब से भूखा आ रहा था, लेकिन करनाल में सेवादारों ने उसे भोजन खिलाया है.