करनाल: सदर बाजार में 23 साल के दीपू नाम के युवक ने दोपहर घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजिनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि युवक ने पुलिस से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
मृतक युवक के परिजन सदर चौकी पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मृतक के परिजन शव को एंबुलेंस से लेकर जिला सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसपी से मुलाकात की और संबंधित पुलिस पुलिसकर्मियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप परिजनों का कहना है कि मृतक युवक का भाई किसी मामले में वांछित था. जिसका पता लगाने के लिए पुलिस मृतक दीपू को बार-बार सदर चौकी में बुलाकर परेशान कर रही थी. इसी की चलते उसने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव: चुनाव अधिकारियों की लगी ड्यूटी, कोरोना के चलते बढ़ाए गए बूथ
मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एसपी गंगाराम पुनिया ने सदर चौकी में तैनात दो पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया. जिसमें एक एएसआई और दूसरे हेड कांस्टेबल है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला अस्पताल भेजा. फिलहाल मामले की जांच डीएसपी राजीव कुमार को सौंपी गई है.