हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में ट्रांसफार्मर चोर गैंग: वारदात को अंजाम देने से पहले करते थे रेकी, पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे

करनाल में 18 जून को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों से डिटेक्टिव सेल की पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं. दरअसल पकड़े गए चोरों का एक गैंग है. जिसमें 9 लोग शामिल (four accused arrested in karnal) हैं. पढ़ें पूरी खबर

theft in karnal
ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले आरोपियों से हुआ बड़ा खुलासा

By

Published : Jul 4, 2022, 4:53 PM IST

करनाल: जिला पुलिस ने 18 जून को बाइक पर सवार तीन लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया था. जिनसे पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. खुलासे में सामने आया है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले चोर उस जगह की रेकी किया करते थे. चोरों का एक गैंग है. जिसमें 9 लोग शामिल हैं. डिटेक्टिव सेल प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि 18 जून को संदिग्ध अवस्था में बाइक पर सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया (Transformer thieves in karnal) था.

इन आरोपियों पर पहले से ही 6 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों के पास से ताबां और तार के साथ कुछ और सामान बरामद हुआ है. चोरी की घटना सामने आने के बाद से ही लगातार टीम इन्हें रिमांड पर ले रही है. रिमांड के दौरान आरोपियों ने 187 वारदातें कुबूल की हैं. इन वारदातों में ट्रांसफार्मर के सामान की चोरी भी शामिल है. अभी तक आरोपियों के पास से ट्रांसफार्मर का सामान करीब 250 किग्रा तांबा बरामद हुआ है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से देसी कट्टा और तीन बाइक बरामद की (four accused arrested in karnal) हैं. आरोपी कैसे वारदात को अंजाम देते थे? इस पर डिटेक्टिव सेल प्रभारी (Police Detective Cell Karnal) ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी सुबह खेतों की रेकी करते थे. कहां ट्रांसफॉर्मर है और वहां कैसे जाना है. ये सारी जानकारी जुटाने के बाद ही रात के समय चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

डिटेक्टिव सेल प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के टारगेट में अभी दो स्थान ही सामने आए हैं. जिसमें से इंद्री एरिया और कुंजपुरा में चोरों ने चोरी की थी. पूछताछ के दौरान चोरों ने 187 वारदातें कुबूल की हैं. डिटेक्टिव सेल प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए चारों का एक 9 सदस्यी गैंग हैं. जिसमे चार को पकड़ा गया है और पांच अभी फरार चल रहे हैं. आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है और आगे भी इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान बिलाल यमुनानगर, ताहिर उत्तर प्रदेश, वसीम अकरम उत्तर प्रदेश व अमजद यमुनानगर के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details