करनाल: किसी भी शहर में ट्रैफिक को सुचारू रुप ये चलाने के लिए और सड़क हादसों से बचने के लिए एक ट्रैफिक सिग्नल का बड़ा ही खास योगदान होता है और अगर बात की जाए बड़े शहरों की तो यहां इन सिग्नल्स का बिल्कुल ठीक तरीके से 24 घंटे चलना बेहद जरूरी हो जाता है.
लोकिन करनाल की सड़कों पर लगे इन ट्रैफिक सिग्नल्स के हालात इतने बहतर नहीं है जितने की होने चाहिए. करनाल में ट्रैफिक सिग्नल के लगभग 20 पॉइंट है जिनमें से ज्यादातर चौराहों पर ये सिग्नल्स बंद पड़े हैं. हालांकि जीटी रोड पर लगे सिग्नल्स जिनमें आईटीआई चौक, सेक्टर 6 का चौक, लघु सचिवालय, मेरठ रोड और नमस्ते चौक, इन 5 जगहों पर राष्ट्रीय राजमार्ग के कारण सिग्नल ठीक तरह से चल रहे हैं.
प्रशासन का दावा, शहर में लगाई जाएंगी नई लाइट्स
शहर में कई जगहों पर सिग्नल बंद पड़े हैं. वहीं जब इस बारे में हमने ट्रैफिक इंचार्ज से बात की तो उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी करनाल में बहुत जल्द LED लाइट्स लगाई जाएंगी जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा.