करनाल: पुलवामा में शहीद हुए भारत के जवानो की शहादत को लेकर हर किसी में रोष है, हर किसी की आँख नम है और दिल में गुस्सा भरा हुआ है. जिसको लेकर देश भर में रोष प्रदर्शन किए जा रहें है. आतंकवाद के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर रहें हैं. पकिस्तान के खिलाफ भी जनता हाय हाय के नारे लगा रही है.
व्यापारी संगठन में दिखा आक्रोश, पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की - tradeunion
आज व्यापारी संगठन में काफी आक्रोश देखने को मिला. व्यापारी संगठन ने आज अपना काम छोड़ सड़क पर उतरने का फैसला किया. व्यापारियों ने आज पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान का पुतला भी फूंका.
व्यापारी संगठन ने किया विरोध-प्रदर्शन
आज व्यापारी संग्ठन और समाजिक संस्थाओ के लोगों द्वारा सड़कों पर उतर कर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी की गई. लोगों का कहना है की पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह दिए हुए है, जिस कारण आतंकवाद बढ़ रहा है और हमारे देश के सैनिक अपनी जान की बाजी लगाकर शहीद हो जाते है. साथ ही लोगों ने कहा की पुलवामा में घटी घटना का हमे बेहद दुख है जिसको लेकर आज यह रोष प्रदर्शन किया गया है.