हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: गांव गढ़ी गुजरान के पास ट्रैक्टर-ट्राली में लगी आग - karnal news

करनाल-यमुनानगर स्टेट हाईवे पर गांव गढ़ी गुजरान के पास ट्रैक्टर-ट्राली में आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

tractor fire
tractor fire

By

Published : Jan 6, 2021, 10:08 PM IST

करनाल:करनाल-यमुनानगर स्टेट हाईवे पर गांव गढ़ी गुजरान के पास एक पत्ती से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क से खेत में ले जाया गया, ताकि आग को बुझाया जा सके. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया.

काफी घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. ट्रैक्टर-ट्रॉली में पत्ती अधिक होने के कारण आग इतनी भयानक हो गई थी की आस-पास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के लिए जुट गए.

ये भी पढे़ं-ट्रैक्टर परेड के लिए दिल्ली जाने को किसान बेकरार, खेड़ा बॉर्डर पर पुलिस ने की बैरिकेडिंग

ट्रैक्टर मालिक हरनाम सिंह ने बताया कि वो ट्रैक्टर को लेकर गांव बीबीपुर जाटान से करनाल की तरफ जा रहा था कि अचानक जैसे ही स्टेट हाईवे पर आया तो ट्रॉली में रखी पत्ती में आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को खेत में ले गया ताकि और कोई नुकसान ना हो सके. आनन-फानन में ट्राली से ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया.

फायर ब्रिगेड के कर्मचारी चेतराम ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव गढ़ी गुजरान के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लग गई है. तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details