हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में ट्रैक्टर और स्कूटी में भिड़ंत, एक की मौत - करनाल सड़क हादसा

करनाल में ट्रैक्टर और स्कूटी में टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है.

tractor and scooty accident in karnal
tractor and scooty accident in karnal

By

Published : Dec 11, 2019, 5:13 PM IST

करनाल: बुढ़ाखेड़ा गांव के पास दलियानपुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादस में एक स्कूटी और ट्रैक्टर ट्राली आपस में भिड़ गए. हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई. लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी.

पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया शव

पुलिस मौके पर पहुंची तब तक ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में रखवा दिया है, जहां शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर थाने ले गई. इस ट्रैक्टर में ईंट भरी हुई थी.

करनाल में ट्रैक्टर और स्कूटी में भिड़ंत, एक की मौत

परिजनों के पुलिस पर आरोप

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के भाई का कहना है कि एंबुलेंस और पुलिस दोनों को फोन किया गया लेकिन कोई भी समय पर नहीं पहुंचा जिसकी वजह से उसके भाई की मौत हो गई. साथ ही उनका ये भी कहना है कि जब ये टक्कर मारी गई स्कूटी चालक सड़क पर साइड में खड़ा था.

ये भी पढ़ें:- सोहना में अतिक्रमण पर राजनीति तेज! व्यापारी संघ ने SDM से मुलाकात कर की ये मांग

जांच में जुटी पुलिस

वहीं थाना इंचार्ज सतपाल ने का कहना है कि पुलिस 15-20 मिनट में मौके पर पहुंच गई थी और एंबुलेंस को बुला शव को करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हादसे में स्कूटी चालक की स्पॉट पर ही मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details