करनाल: लॉकडाउन और कोरोना के चलते फंसे प्रवासी श्रमिक अब ऑनलाइन के साथ-साथ रेलवे स्टेशन कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी टिकट बुक करवा सकते हैं. इस सुविधा के शुरू होने से प्रवासी श्रमिक काफी खुश हैं और उन्होंने इसके लिए सरकार का आभार जताया है.
करनाल में ऐसे सैकड़ों श्रमिक हैं, जो अपने गृह राज्यों में जाना चाहते हैं. इनमें अधिकतर बिहार और यूपी से हैं. इनका कहना है कि ऑनलाइन की जानकारी ना होने से वो टिकट की बुकिंग नहीं करवा पा रहे थे.
करनाल रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग हुई शुरू, देखें वीडियो प्रवासी मजदूरों ने कहा कि अब सरकार ने रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर खोल दिए हैं. इससे हमें आसानी हो गई है. बेगूसराय (बिहार) के जितेंद्र ने कहा कि लॉकडाउन के कारण वो करनाल में फंस गया था. अब उसकी टिकट कंफर्म हो गई है. जिससे वो बड़े आराम से गांव जाकर अपने परिवार से मिल सकता है.
उन्होंने इस सुविधा के लिए सरकार का हार्दिक धन्यवाद किया. रेलवे बुकिंग इंचार्ज सत्यपाल सिंह ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है. कोई भी व्यक्ति निर्धारित समय के अनुसार आकर टिकट ले सकता है.