करनाल: घरौंडा सदपुर के पास यमुना नदी में चार युवक नहाने के लिए गए. जिनमें से तीन युवकों के डूबने की खबर है. एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. यमुना में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो तेज बहाव में बह गए. सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण तट पर पहुंचे और शासन-प्रशासन को भी घटना की सूचना दी गई. मौके पर विधायक हरविंदर कल्याण समेत प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और दोनों युवकों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया.
जानकारी के मुताबिक, घरौंडा में सदरपुर निवासी अमन अपनी बुआ के लड़के अंशुल और कैरवाली गांव के दो दोस्त वंश और रिपांशु के साथ यमुना में नहाने के लिए गया था. देखते ही देखते नहाते वक्त चारों युवक डूबने लगे. इनमें से अमन किसी तरह बचकर बाहर निकल आया. उसने बाहर आकर शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने पहुंचते ही यमुना में छलांग लगा दी और रिपांशु को बाहर निकाल लिया. जिसके बाद रिपांशु को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:पानीपत में नहर पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत, दोस्तों के घटना छुपाने की वजह कर देगी हैरान, ऐसे हुआ खुलासा