हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुना में नहाने गए 3 युवक डूबे, एक की मौत, दो लापता, सर्च अभियान जारी - यमुना में नहाने गए युवक की मौत

मंगलवार को करनाल के घरौंडा से दुखद खबर सामने आई. जहां चार युवक यमुना में नहाने के लिए गए. इस दौरान तीन युवक डूब गये. एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अभी भी लापता हैं. उनकी तलाश में सर्च अभियान चलाया गया है.

Three youth drowned in Yamuna
यमुना में नहाने गए युवक की मौत

By

Published : Jun 13, 2023, 10:39 PM IST

करनाल: घरौंडा सदपुर के पास यमुना नदी में चार युवक नहाने के लिए गए. जिनमें से तीन युवकों के डूबने की खबर है. एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. यमुना में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो तेज बहाव में बह गए. सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण तट पर पहुंचे और शासन-प्रशासन को भी घटना की सूचना दी गई. मौके पर विधायक हरविंदर कल्याण समेत प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और दोनों युवकों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया.

जानकारी के मुताबिक, घरौंडा में सदरपुर निवासी अमन अपनी बुआ के लड़के अंशुल और कैरवाली गांव के दो दोस्त वंश और रिपांशु के साथ यमुना में नहाने के लिए गया था. देखते ही देखते नहाते वक्त चारों युवक डूबने लगे. इनमें से अमन किसी तरह बचकर बाहर निकल आया. उसने बाहर आकर शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने पहुंचते ही यमुना में छलांग लगा दी और रिपांशु को बाहर निकाल लिया. जिसके बाद रिपांशु को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:पानीपत में नहर पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत, दोस्तों के घटना छुपाने की वजह कर देगी हैरान, ऐसे हुआ खुलासा

मृतक रिपांशु कालरम गांव के निजी स्कूल में 12 वीं कक्षा का छात्र था. रिपांशु विदेश में पढ़ाई करना चाहता था. उसके पिता पब्लिक हेल्थ विभाग में प्लंबर हैं. मृतक की मां मजदूरी करती है. रिपांशु के जीजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए ये जानकारी दी. वहीं, वंश और अंशुल की तलाश के लिए प्रशासन द्वारा सर्च अभियान चलाया गया है.

लापता दोनों युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. सदरपुर में वंश की भी रिश्तेदारी बताई जा रही है. वंश अपने दोस्त रिपांशु को लेकर सदरपुर आया था. जबकि अंशुल अपने मामा के घर आया हुआ था. इन दोनों का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. सर्च ऑपरेशन जारी है. इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है.

ये भी पढ़ें:सिरसा में गर्मी में हादसे रोकने के लिए नहरों में नहाने पर रोक, 15 खतरनाक प्वाइंट की पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details