करनाल:करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ ने दिन में रेकी कर रात में दुकानों से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन चोरों को पकड़ने में सफलता हालिस की है.
आरोपियों की पहचान जगपाल उर्फ पलटू वासी इसराना पानीपत, राजेश वासी गांव मेहराना जिला पानीपत और गुलाब उर्फ दीपक वासी गांव गवालडा जिला पानीपत के रूप में हुई है. पुलिस जांच में सामने आया है कि इन चोरी की वारदातों को अंजाम देने और प्लान तैयार करने वाला मुख्य आरोपी जगपाल है, जो अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर पहले तो दिन के समय दुकानों की रेकी करता था और फिर रात के समय उन्हीं दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था.