करनाल: नगला फॉर्म मार्केट मेरठ रोड करनाल में बदमाशों ने तीन दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद बदमाश तीनों दुकानों से लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे तो वहां हुई तोड़फोड़ को देखकर पुलिस को फोन किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया. दुकानदारों के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के चलते पूर्व सरपंच ने उनकी दुकान तुड़वाने का काम किया है. दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकान मंगलोरा की जमीन पर नगला फार्म मार्केट में बनी है. जहां पर काफी समय से विवाद चल रहा था. उस पर कोर्ट ने स्टे भी लगाया हुआ है. इसलिए उन्होंने मांगलौरा गांव के पूर्व सरपंच ओमपाल पर पुरानी रंजिश के चलते दुकान तड़वाने का आरोप लगाया है. क्योंकि दुकानदारों के साथ पूर्व सरपंच का कोर्ट केस चल रहा है.
पहले ही इन दुकानों की जमीन को लेकर विवाद चला हुआ है. दुकानदार संजीव ने बताया कि वो मेरठ रोड पर नगला फार्म पर बनी मार्केट में पिछले कई वर्षों से दुकान करके अपनी रोजी-रोटी चला रहा है. ये दुकान संजीव, अशोक और लखन पाल की थी. इनमें मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर रिपेयर व टेंट हाउस का काम किया जा रहा था. वो शनिवार रात के समय करीब 9 बजे अपनी दुकान को सही तरीके से बंद करके गए थे.