हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम सिटी करनाल में बिजली विभाग का कारनामा, उपभोक्ता को थमाया 3 लाख का बिल

करनाल में एक बिजली उपभोग्ता को विभाग ने तीन लाख का बिल थमा दिया. अब पीड़ित बिजली विभाग के चक्कर काटने को मजबूर है.

three lakh electricity bill of consumer in karnal
सीएम सिटी में बिजली विभाग का कारनामा

By

Published : Jun 11, 2020, 12:37 PM IST

करनाल: पहले तो लॉकडाउन की वजह से लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही थी. अब जब लॉकडाउन खुला तो बिजली विभाग का सितम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. सीएम सिटी करनाम में बिजली विभाग का एक और कारनामा सामने आया है. पहले जिस घर का बिजली का बिल एक-दो हजार आया करता था, वो इस बार तीन लाख रुपये आया है.

पीड़ित सुनील ने बताया कि उनके घर में ज्यादा उपकरण नहीं है और ना ही वो ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते हैं, बावजूद इसके उनका बिजली का बिल 3 लाख रुपये आया है. उन्होंने बताया कि वो कई बार बिजली विभाग के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है.

सीएम सिटी में बिजली विभाग का कारनामा, उपभोग्ता को थमाया 3 लाख का बिल

ये भी पढ़िए:हर मानसून जलभराव से बदहाल होते हैं गुरुग्राम वासी, जानें इस बार क्या है प्रशासन की तैयारी

वहीं जब इस बार में बिजली विभाग के अधिकारी एनपी सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने लापरवाही का ठीकरा प्राइवेट कर्मचारियों पर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि आजकल विभाग प्राइवेट कर्मचारियों को रख रहा है और वो अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते हैं.

उन्होंने बताया कि पीड़ित के घर का मीटर ठीक करने की जगह उसे डीफॉल्ट मीटर की श्रेणी में डाल दिया गया. जिसके बाद मीटर की रीडिंग एवरेज के तौर पर अपडेट होने लगी और जिस वजह से पीड़ित का बिजली का बिल इतना ज्यादा आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details