हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जश हत्याकांड करनाल: तंत्र-मंत्र के चलते मर्डर का शक, परिवार के ही कई लोग हिरासत में - jash hatyakand latest news

jash hatyakand latest news: करनाल में बीते मंगलवार को 5 साल के बच्चे जश की हत्या के मामले में नई जानकारी निकलकर सामने आई है. इस मामले में एसएसपी ने कहा कि बच्चे की हत्या के पीछे तांत्रिक विद्या की आशंका है. फिलहाल शक के आधार पर मृतक बच्चे के ताऊ, ताई और दादी को हिरासत में लिया गया है.

Child Murder Case In Karnal
बीते मंगलवार को यश का शव उसके पड़ोसी की छत पर मिला था.

By

Published : Apr 9, 2022, 8:57 AM IST

Updated : Apr 12, 2022, 12:23 PM IST

करनाल: दो दिन पहले कमालपुर गांव में पांच साल के बच्चे जश का कत्ल करके पड़ोसियों के छत पर फेंक दिया (jash hatyakand karnal) गया था. इस मामले में तांत्रिक विद्या के चलते 5 साल के बच्चे की मौत की आशंका जताई जा रही है. इसमें मृतक बच्चे जश के चचेरे ताऊ, ताई और दादी को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है और उनसे पूछताछ जारी है.

करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि हम मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं. पुलिस की टीमों को गठित भी किया गया है और जो लोग राउंड उप किए गए हैं. उनसे हम गंभीरता से जांच कर रहे हैं. जो भी मामले में निकल कर सामने आएगा वह बता दिया जाएगा.

एसएसपी ने कहा कि बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है. उसके सिर पर पहले चोट मारी गई है. उसके बाद उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतारा गया (jash hatyakand) है. जो भी लोग इस जघन्य हत्या में शामिल हैं पुलिस उन पर कार्रवाई जरूर करेगी. पुलिस का पूरा प्रयास रहेगा कि इस 5 साल के बच्चे को इंसाफ मिल सके.

कैसे मिला बच्चे का शव- 6 अप्रैल को सुबह करीब साढ़े पांच बजे पड़ोसन कौशल्या अपने पशुओं को चारा डाल रही थी. इस दौरान उसे उनकी छत पर कुछ गिरने की आवाज आई. इस बारे में उसने साथ लगते मकान की महिला को छत पर देखने के लिए कहा तो जश की चाची ने टीन पर बच्चे को देखकर चिल्लाना शुरू किया. देखने पर पता चला कि जश को मारकर फेंका गया था.

ये भी पढ़ें-पड़ोसी के मकान की छत पर मिला 5 साल के लापता बच्चे का शव, भीख मांगने वाले बाबा पर शक

क्या है पूरा मामला-गौरतलब है कि बीते 5 अप्रैल को 5 साल का जश नाम का ये बच्चा लापता हो गया था. वह घर से पैसे लेकर दुकान से खाने का सामान लेने के लिए गया था पर वापस लौट कर नहीं आया. मृतक बच्चे के पिता चार महीने पहले ही अमेरिका गए हैं. बच्चे के लापता होने के बाद गांव वालों और परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि इस बच्चे को भीख मांगने वाले एक बाबा ने उठा (jash karnal) लिया है. पूरे मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामना आया था. सीसीटीवी फुटेज में एक भीख मांगने वाला बाबा जाता हुआ नजर आ रहा है और उसकी झोली काफी बड़ी दिखाई दे रही है. ऐसे में शक जताया जा रहा है कि बाबा ने ही इस बच्चे का अपहरण किया है.

Last Updated : Apr 12, 2022, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details